Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कॉर्क ने की जो रूट से अपील, एंडरसन और ब्रॉड को एक साथ दें टीम में मौका

पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कॉर्क ने की जो रूट से अपील, एंडरसन और ब्रॉड को एक साथ दें टीम में मौका

ब्रॉड को जहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की टीम में नहीं चुना गया वहीं एंडरसन को दूसरे टेस्ट से बाहर रखा गया है। कप्तान जो रूट ने इस सप्ताह के शुरू में संकेत दिये थे कि एंडरसन और ब्रॉड के एक साथ खेलने के दिन अब लद चुके हैं। 

Edited by: Bhasha
Published on: July 17, 2020 12:02 IST
Courtney Walsh, Cricket,Curtly Ambrose, Dominic Cork, England, England vs West Indies 2020, Joe Root- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Stuart Broad and James Anderson

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कॉर्क का मानना है कि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को फिर से एक साथ खेलने का मौका मिलना चाहिए क्योंकि उनकी जोड़ी भी कर्टली एंब्रोस और कर्टनी वाल्श तथा वकार यूनिस और वसीम अकरम जैसी है। 

ब्रॉड को जहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की टीम में नहीं चुना गया वहीं एंडरसन को दूसरे टेस्ट से बाहर रखा गया है। कप्तान जो रूट ने इस सप्ताह के शुरू में संकेत दिये थे कि एंडरसन और ब्रॉड के एक साथ खेलने के दिन अब लद चुके हैं। 

इन दोनों ने एक साथ 116 टेस्ट मैच खेले हैं और इन मैचों में 883 विकेट लिये हैं। कॉर्क ने स्काई स्पोर्ट्स के ‘द क्रिकेट डिबेट’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘ब्रॉड और एंडरसन भी कर्टली एंब्रोस और कर्टनी वाल्श तथा वकार यूनिस और वसीम अकरम जैसे हैं। हमें उन्हें साथ में खेलने का मौका देना होगा। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘एक सीनियर गेंदबाज होने के नाते आप जानते हैं कि टेस्ट मैच में सफल होने के लिये आपको क्या करना होगा। एंडरसन हमारा सर्वश्रेष्ठ स्विंग गेंदबाज है, आप उसे क्यों नहीं खिला रहे हो। उसे मौका नहीं मिला। उसने हाल में खास क्रिकेट नहीं खेली है। वह अपने करियर के अवसान पर है और अधिक विकेट लेना चाहता है। एंडरसन को इस मैच में शत प्रतिशत खेलना चाहिए था। ’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement