Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वर्ल्ड कप जीतने पर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को दी बधाई

वर्ल्ड कप जीतने पर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को दी बधाई

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा कि इंग्लैंड के विश्व कप जीतने से उनका देश दोबारा क्रिकेट की ओर आकर्षित हुआ है।

Reported by: IANS
Published : July 16, 2019 11:59 IST
वर्ल्ड कप जीतने पर...
Image Source : AP IMAGES वर्ल्ड कप जीतने पर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को दी बधाई

लंदन| ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा कि इंग्लैंड के विश्व कप जीतने से उनका देश दोबारा क्रिकेट की ओर आकर्षित हुआ है। समचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मे ने खिताब जीतने वाली इंग्लैंड की टीम के लिए सोमवार रात 10 डाउनिंग स्ट्रीट में एक रिसेप्शन होस्ट किया।

मे ने कहा, "सभी ने मिलकर एक बेहतरीन थ्रिलर प्रस्तुत किया। वह मैच हमारे समय के सबसे बेहतरीन मुकाबलों में से एक है।" 

मे ने इंग्लैंड की टीम से कहा, "आप एक ऐसी टीम हैं जो आधुनिक ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व् करते हैं और आपकी तरह विश्व की और कोई टीम नहीं खेलती। जब आपकी जिंदगी के सबसे बड़े मैच में चीजें आपके खिलाफ थीं तब आपने हार नहीं मानी। इसी ²ढ़ संकल्प और चरित्र ने आपको विश्व विजेता बनाया है।"

उन्होंने कहा, "आपने इस देश को दोबारा क्रिकेट की ओर आकर्षित किया है। हमारे पास ऐसी टीम है जिसकी आने वाली पीढ़ी भी तारीफ करेगी।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement