Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईपीएल 2019: नीलामी में खरीददार ना मिलने के बाद ब्रैंडन मैक्कुलम ने दिया बड़ा बयान

आईपीएल 2019: नीलामी में खरीददार ना मिलने के बाद ब्रैंडन मैक्कुलम ने दिया बड़ा बयान

मैक्कुलम का कहना है कि नीलामी में खरीददार ना मिलने से वे नाखुश नहीं है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि सभी अच्छी चीजें एक ना एक दिन खत्म हो जाती है।  

Written by: India TV Sports Desk
Published on: December 21, 2018 15:58 IST
brendon mccullum- India TV Hindi
Image Source : PTI brendon mccullum

न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम जिन्होंने आईपीएल में सबसे पहला शतक लगाया था, उनका जादू अगले साल होने वाले आईपीएल सीजन में नहीं दिखाई देगा। 18 दिसंबर को हुई आईपीएल नीलामी में ब्रैंडन मैक्कुलम को खरीदने में किसी भी टीम ने अपनी रूचि नहीं दिखाई और नतीजा यह रहा कि आईपीएल सीजन 12 में फैन्स उनके आतिशी शॉट्स नहीं देख पाएंगे।

आईपीएल नीलामी में खरीददार ना मिलने के बाद पहली बार ब्रैंडन मैक्कुलम ने अपना बयान दिया है। मैक्कुलम का कहना है कि नीलामी में खरीददार ना मिलने से वे नाखुश नहीं है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि सभी अच्छी चीजें एक ना एक दिन खत्म हो जाती है।

उन्होंने कहा कि हर अच्छी चीज एक ना एक दिन खत्म हो जाती है। वह खुश है कि कई न्यूजीलैंड के खिलाडियों को इस बार आईपीएल में चुना गया। वह आईपीएल के 12वें सीजन में ना खेलने से चिंतित नहीं है। उन्होंने कहा कि खेल में ऐसा होता रहता है। इसी के साथ उन्होंने बाकी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दी।

बता दें, आईपीएल के पहले ही मैच में बैंडन मैक्कुलम ने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए 158 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसी के साथ वो आईपीएल में पहले शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बने थे। 

मैक्कुलम आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोच्चि टस्कर्स, गुजरात लायंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल 2018 में आरसीबी ने मैक्कुलम को 3.40 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन वो 6 मैचों में 21.16 की औसत से 127 ही रन बना पाए थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement