Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ब्राथवेट: भारत कुल स्कोर खड़ा करने में 20 रन पीछे रह गया

ब्राथवेट: भारत कुल स्कोर खड़ा करने में 20 रन पीछे रह गया

विंडीज के कोच स्टुअर्ट लॉ को भारत की शुरुआत देख कर उम्मीद थी की वह 240 के आस-पास स्कोर करेगा।

Edited by: IANS
Updated : July 12, 2017 21:49 IST
carlos brathwaite
carlos brathwaite

नई दिल्ली: भारत के खिलाफ हुए एकमात्र टी-20 मैच में जीत दर्ज करने के बाद विंडीज टीम के कप्तान कार्लोस ब्राथवेट ने कहा कि मेहमान टीम कुल स्कोर खड़ा करने में 20 रन पीछे रह गई। विंडीज ने रविवार देर रात खेले गए मैच में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की और लग रहा था कि वह 230-240 के आस-पास का स्कोर करेगी, लेकिन वह पूरे 20 ओवर खेलने के बाद भी छह विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी।

इस लक्ष्य को विंडीज ने एविन लुइस द्वारा खेले गए 62 गेंदों में 125 रनों की तूफानी पारी की मदद से नौ गेंद पहले सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।

क्रिकइंफो ने ब्राथवेट के हवाले से लिखा है, "विकेट काफी अच्छी थी। हम उन्हें 190 रनों तक रोकने में सफल रहे यह हमारे लिए अच्छा रहा, खासकर उन्होंने जिस तरह शुरुआत की थी उसके बाद।"

ब्राथवेट ने कहा, "केसरिक विलिम्यस ने छठे ओवर में दो अहम विकेट लिए। इसके बाद जब जेरोम टेलर गेंदबाजी करने वापस आए, तो उन्होंने अपने स्पेल का अंत अच्छा किया, जिससे हम मैच में वापसी कर सके। हम सभी सोच रहे थे कि भारत 20 रन पीछे रह गया और हमारे बल्लेबाजों ने इसे सही साबित किया।"

विंडीज के कोच स्टुअर्ट लॉ को भारत की शुरुआत देख कर उम्मीद थी की वह 240 के आस-पास स्कोर करेगा। लॉ ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "अच्छी विकेट, छोटे मैदान और तेज आउटफील्ड पर भारत ने जिस तरह से शुरुआत की थी उसे देखकर मुझे लगा कि हमने उन्हें 190 रनों पर रोक कर अच्छा काम किया।"

उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो एक समय मैं सोच रहा था कि भारत 240-250 का आंकड़ा छू लेगा। हमने गेंद से अच्छी शुरुआत नहीं की थी, लेकिन अंत अच्छा किया।"

शतक जमाने वाले लुइस की तारीफ करते हुए कप्तान ने कहा, "वह ऐसा युवा खिलाड़ी है जो काफी सकारात्मकता से खेलता है। वह अच्छे शॉट लगाता है। एक और अच्छी बात उसमें यह है कि अगर उसने लय पकड़ ली तो वह खतरनाक साबित होता है। वह 20-30 रन बनाकर रुकता नहीं है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement