बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच ओटिस गिब्सन का मानना है टीम के सीनियर तेज गेंदबाज मशरफे मुर्तजा को वह भारत में होने वाले 2023 विश्व कप के उनकी योजना में शामिल नहीं हैं। गिब्सन की इसी साल जनवरी में बाग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच के तौर पर नियुक्ति हुई है और उन्होंने टीम के मुख्य कोच रसेल डोमिंगो को भी अपनी इस योजनाओं के बारे में बता चुके हैं।
गेंदबाजी कोच गिब्सन टीम में आगामी विश्व के लिए कुछ युवा गेंदबाज को तैयार करना चाहते हैं ताकि वह 33 साल के मोर्तजा से कारगार साबित हो सके।
बंगाली डेली प्रोथम आलो से बात करते हुए गिब्सने कहा, ''मोर्तजा का इंटरनेशनल करियर बहुत ही शानदार रहा है। उन्होंने अपने प्रदर्शन से देश का नाम ऊंचा किया है और उन पर गर्व है।''
यह भी पढ़ें- संजय माजरेकर ने बताया ये है सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर के बीच सबसे बड़ा अंतर
उन्होंने कहा, ''कोई भी इंटरनेशनल कोच आगामी विश्व कप के लिए अभी से टीम को तैयार करने में जुट गया होगा और मैंने भी तैयारी शुरू कर दी और मुझे उम्मीद है कि टीम के मुख्य कोच रसेल भी इस बारे में जरूर सोच रहे होंगे।''
गिब्सन ने कहा, ''मैं टीम में हसन महमूद, सैफउद्दिन शफीउल, इबात हुसैन, तस्किन अहमद और खालिद अहमद जैसे युवा खिलाड़ियों को लिमिटेड ओवरों की टीम में चाहता हूं। हमारे पास बहुत सारे युवा खिलाड़ी हैं जिन्हें हम विश्व कप के लिए तैयार कर सकते हैं।''
गिब्सन और डोमिंगो का मानना है कि वह अब भविष्य के लिए एक मजबूत टीम तैयार करना चाहते हैं। ऐसे में मोर्तजा को अब युवा खिलाड़ियों की मदद करनी चाहिए ताकि विश्व कप के लिए एक फिट टीम तैयार हो सके।
गिब्सन ने कहा, ''मुझे लगता है कि अगर रसेल एक नई टीम तैयार करने के लिए सोच रहे तो मुझे यह नहीं पता कि उस टीम में मोर्तजा के लिए क्या जगह होने वाली है। हालांकि अभी उनके पास पूरा समय है इस बारे में सोचने के लिए।''
यह भी पढ़ें- पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बताई उस्मान ख्वाजा को ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर करने की वजह
गिब्सने मोर्तजा को सलाह देते हुए कहा, ''वह किसी दूसरे तरीके से अपने अनुभव का फायदा खिलाड़ियों और टीम तक पहुंचा सकते हैं। मुझे नहीं लगता है कि क्रिकेट के मैदान पर अब वह टीम के लिए पहले जीतना कारगर रह गए हैं। ऐसे में उन्हें इस बारे में सोचना चाहिए।''
आपको बता दें कि मोर्तजा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी। इसके बाद से यह कयास लगाए जाने लगे कि वह जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे लेकिन अभी उन्होंने की इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की है।
मोर्तजा बांग्लादेश के लिए अबतक कुल 220 वनडे मैचों में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने टीम के लिए 270 विकेट लिए हैं। वहीं उन्होंने बांग्लादेश के लिए 36 टेस्टे मैचों में 54 और 78 टी-20 में 42 विकेट लिए हैं।