Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मैंने सिर्फ सही लाइन और लेंथ से गेंदबाज़ी का प्रयास किया: शाक़िब

मैंने सिर्फ सही लाइन और लेंथ से गेंदबाज़ी का प्रयास किया: शाक़िब

फतुल्लाह: भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट लेने वाले बांग्लादेश के आलराउंडर शाक़िब अल हसन ने कहा कि उन्हें गेंद को सही लाइन और लेंथ के साथ करने का इनाम

Bhasha
Updated : June 13, 2015 10:55 IST
सही लाइन लेंथ पर की...
सही लाइन लेंथ पर की गेंदबाज़ी: शाक़िब

फतुल्लाह: भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट लेने वाले बांग्लादेश के आलराउंडर शाक़िब अल हसन ने कहा कि उन्हें गेंद को सही लाइन और लेंथ के साथ करने का इनाम मिला।

शाक़िब ने शुक्रवार को खेल के तीसरे दिन 104 रन देकर चार विकेट चटकाए थे। उन्होंने मुरली विजय, शिखर धवन, रोहित शर्मा और रहाणे जैसे बल्लेबाज़ों के आउट किया।

मैच के पहले दिन बांग्लादेश के गेंदबाजों की गलती स्वीकार करते हुए शाक़िब ने कहा कि पिच से गेंदबाज़ों को मदद नहीं मिल रही थी।

शाक़िब ने दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, मुझे लगता है कि पहले दिन हमारा रवैया सही नहीं था। हम इससे कहीं बेहतर कर सकते थे।

उन्होंने कहा, आईपीएल से मुझे काफी मदद मिली क्योंकि मैं उन सभी भारतीय खिलाडि़यों को काफी अच्छी तरह जानता हूं। यह एक तरह से सकारात्मक और नकारात्मक दोनों है क्योंकि वे भी मेरे खेल को काफी अच्छी तरह जानते हैं। मुझे सिर्फ गेंद सही लाइन और लेंथ के साथ करनी थी और उनके ग़लती करने का इंतज़ार करना था क्योंकि यह ऐसी पिच नहीं है जहां आपको आसानी से विकेट मिल जाए। आज मैं भाग्यशाली रहा कि मुझे ये विकेट मिले।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement