Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्वारंटीन पूरा करने के बाद ट्रेनिंग के लिए तैयार हैं ट्रेंट बोल्ट

क्वारंटीन पूरा करने के बाद ट्रेनिंग के लिए तैयार हैं ट्रेंट बोल्ट

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल से वापस लौटने के बाद अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा कर लिया है।

Reported by: IANS
Published : May 24, 2021 16:24 IST
क्वारंटीन पूरा करने...
Image Source : GETTY क्वारंटीन पूरा करने के बाद ट्रेनिंग के लिए तैयार हैं ट्रेंट बोल्ट

ऑकलैंड| न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल से वापस लौटने के बाद अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा कर लिया है और अब वह इंग्लैंड रवाना होने से पहले माउंट माउंगानुई में अभ्यास करेंगे। न्यूजीलैंड को इंग्लैंड में भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। इससे पहले उसे इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

बोल्ट आईपीएल स्थगित होने के बाद मालदीव जाने के बजाए न्यूजीलैंड रवाना हुए थे और वह दो जून से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट में शामिल नहीं रहेंगे। हालांकि बोल्ट दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे। उनकी अनुपस्थिति में नील वेगनर को टिम साउदी और काइल जैमिसन के साथ खेलना का मौका मिल सकता है।

न्यूजीलैंड के कोच शेन जुरगेंसेन ने कहा, "क्वारंटीन में रहने के दौरान मैंने हर एक गेंदबाज की तैयारियों की रणनीति बनाई। बोल्ट के साथ मैंने गेंदबाजी को लेकर चर्चा की। वह माउंट माउंगानुई में रहकर टेस्ट क्रिकेट के लिए अभ्यास करेंगे और फिर यहां आएंगे।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement