Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोहली और रोहित ने भारत को दिलाई धमाकेदार जीत, लेकिन फिर भी खुश नहीं हुआ यह दिग्गज खिलाड़ी

कोहली और रोहित ने भारत को दिलाई धमाकेदार जीत, लेकिन फिर भी खुश नहीं हुआ यह दिग्गज खिलाड़ी

भारत की इस बड़ी जीत के बाद हर कोई तारीफों के पुल बांध रहा था, लेकिन भारत का एक दिग्गज पूर्व खिलाड़ी ऐसा था जो इस जीत से ज्यादा खुश नहीं दिखा।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 22, 2018 18:40 IST
rohit kohli
Image Source : AP IMAGE भारत की इस बड़ी जीत के बाद हर कोई तारीफों के पुल बांध रहा था, लेकिन भारत का एक दिग्गज पूर्व खिलाड़ी ऐसा था जो इस जीत से ज्यादा खुश नहीं दिखा।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच कल पहला वनडे मैच खेला गया। इस मैच को भारती कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से भारत को आसानी से जिता दिया। रोहित ने इस मैच में नाबाद 152 रन बनाए वहीं कोहली ने 140 रनों की शानदार पारी खेली। भारत की इस बड़ी जीत के बाद हर कोई तारीफों के पुल बांध रहा था, लेकिन भारत का एक दिग्गज पूर्व खिलाड़ी ऐसा था जो इस जीत से ज्यादा खुश नहीं दिखा।

यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि भारत के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी हैं। वेस्टइंडीज की इस जीत के बाद बिशन सिंह बेदी ने अपने ट्वविटर अकाउंट पर लिखा कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया पहला मुकाबला बिल्कुल कत्लेआम था। वेस्टइंडीज को इससे कोई परेशानी नहीं है क्योंकि उनको ऊंचा पहाड़ चढ़ना है। लेकिन भारत की परेशानिया वहीं रही है। दो विकेट कीपर के साथ खेलना और कोई हल नहीं निकाल पाना। सिरीयसली ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने का विचार किसका था?

उल्लेखनीय है, वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिमरोन हेटमायेर की 106 रन की पारी की मदद से आठ विकेट पर 322 रन बनाये थे। जवाब में रोहित और विराट ने इस कठिन लक्ष्य को भी एकदम आसान बनाते हुए भारत को 47 गेंद बाकी रहते ही जीत दिला दी। रोहित ने 43वें ओवर की पहली गेंद पर चंद्रपाल हेमराज को छक्का लगाकर भारत को 326 रन तक पहुंचाया । 

गुवाहाटी के नये बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम पर भारत की यह पहली वनडे जीत है। वनडे क्रिकेट में यह तीसरी बार हुआ है जब किन्हीं दो भारतीय बल्लेबाजों ने 140 के पार का स्कोर बनाया है। रोहित 117 गेंद में 15 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 152 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं विराट ने अपना बेहतरीन फॉर्म बरकरार रखते हुए 107 गेंद में 140 रन बनाये जिसमें 21 चौके और दो छक्के शामिल थे। दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 246 रन की साझेदारी की।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement