Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Happy B'day Siddhu paaji: न हार्दिक पांड्या न वीरेंद्र सहवाग, सिद्धू हैं छक्के लगाने वाले बादशाह

Happy B'day Siddhu paaji: न हार्दिक पांड्या न वीरेंद्र सहवाग, सिद्धू हैं छक्के लगाने वाले बादशाह

सिद्धू ने अपने क्रिकेट करियर में ऐसे कई रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें आज तक कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया. बता दें कि सिद्धू भारत की तरफ से एक पारी में सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में आज भी नंबर 1 हैं

Written by: India TV Sports Desk
Published on: October 20, 2017 17:42 IST
Navjot Singh Siddhu- India TV Hindi
Navjot Singh Siddhu

नवजोत सिंह सिद्धू की आज 54वीं सालगिरह है. सिद्धू का जन्म 20 अक्तूबर 1963 को पंजाब राज्य के पटियाला ज़िले में हुआ था. सिद्धू ने सिर्फ 20 साल की उम्र में भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उन्होंने 1983 में पहली बार भारत का प्रतिनिधित्व किया था. अपने तीसरे ही टेस्ट मैच में उन्होंने न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ शतक लगाया था. 16 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले सिद्धू टेस्ट क्रिकेट में डबल सेंचुरी भी लगा चुके हैं.

सिद्धू ने अपने क्रिकेट करियर में ऐसे कई रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें आज तक कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया. बता दें कि सिद्धू भारत की तरफ से एक पारी में सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में आज भी नंबर 1 हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने यह कारनामा साल 1994 में श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में कर दिखाया था. उन्होंने एक टेस्ट पारी में 8 छक्के जड़े थे. 

सिद्धू के बाद इस लिस्ट में 7 छक्कों के साथ हार्दिक पांड्या, वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह हैं. हार्दिक पांड्या ने 2017 में श्री लंका के खिलाफ, सहवाग ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ और हरभजन सिंह ने साल 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 छक्के जड़ इस कारनामे को अंजाम दिया था.

सिद्दू ने कमेंटेटर के रुप में अपनी पारी की शुरुआत की थी. कमेंटेटर के तौर पर सिद्धू ने अपनी अलग पहचान बनाई और वो अपनी वन लाइनर के कारण फेमस हो गए. उनका तकिया कलाम 'ठोको ताली' और 'ओये गुरू' काफी मशहूर हुआ. सिद्धू ने राजनीति के साथ अपनी तीसरी पारी खेली और आज पंजाब में कांग्रेस सरकार में मंत्री हैं.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement