वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम पैर की चोट के कारण 26 दिसंबर से पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने इसकी पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें - साथी खिलाड़ी को मारने के लिए हाथ उठाने वाली घटना के बाद मुश्फिकुर रहीम ने मांगी माफी, लिखा ये मैसेज
न्यूजीलैंड क्रिकेट वेबसाइट ने स्टीड के हवाले से कहा," ग्रैंडहोम के दाएं पैर में दिक्कत है और वह अभी भी दौड़ नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अभी भी वो पूरी तरह से दौड़ नहीं पा रहे हैं और ना ही गेंदबाजी कर पा रहे हैं। उम्मीद है कि मिड जनवरी तक ही वो वापसी कर पाएंगे।"
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में ये सलामी बल्लेबाज प्रदान करेगा अनुभव - पूर्व कोच डेरेन लेहमन
ग्रैंडहोम वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे और उनकी जगह डेरील मिशेल को शामिल किया गया था।
अस बीच, न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन भी पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले से पहले टीम को ज्वॉइन करने वाले थे लेकिन सबकुछ इस बात पर निर्भर करता है कि उनके पहले बच्चे का जन्म कब होने वाला है।
ये भी पढ़ें - NZ vs PAK : चोटिल बाबर आजम के बाहर होने से क्या पड़ेगा पाकिस्तान पर असर? पूर्व खिलाड़ी ने दिया जवाब
स्टीड ने कहा, " अभी तक उनके बच्चे के जन्म को लेकर कोई खबर नहीं आई है, इसलिए उनकी वापसी को लेकर कोई अपडेट नहीं है। अभी भी यही प्लान है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे और तीसरे टी20 के लिए टीम को ज्वॉइन करेंगे।"