भारत ने कोलकाता में खेले गए ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट में बांग्लादेश को एक पारी और 46 रनों से हराकर 2 मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। इस मैच में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 106 रनों पर ऑलआउट हुई। इसके बाद कप्तान विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 347 रनों पर घोषित की। दूसरी पारी में भी बांग्लादेश की टीम कुछ कमाल नहीं दिखा सकी और 195 रन पर ढेर हो गई। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेला और उसमें शानदार जीत दर्ज करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम तक लिए। आइये नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ बड़े रिकॉर्ड्स पर........
- इस मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही भारतीय टीम ने घरेलू सरजमीं पर लगातार 12वीं सीरीज अपने नाम कर ली। यही नहीं, बतौर कप्तान कोहली की ये लगातार 7वीं टेस्ट जीत है जोकि उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले भारत ने 6 फरवरी 2013 से नवंबर 2013 के बीच लगातार 6 टेस्ट मैच अपने नाम किए थे।
- कोलकाता टेस्ट अपने नाम करते ही कोहली सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले दुनिया के 5वें सबसे सफल कप्तान बन गए। विराट की टेस्ट में ये 33वीं जीत थी। इस मामले में पहले नंबर पर ग्रीम स्मिथ (53) दूसरे पर रिकी पोंटिंग (48) तीसरे पर स्टीव स्मिथ (41) चौथे पर क्लाइव लॉयड (36) और 5वें नंबर पर विराट कोहली (33) हैं।
- कोहली की कप्तानी में भारत टीम ने अपने पहले डे-नाइट टेस्ट में बांग्लादेश को एक पारी और 46 रनों से हराया। बतौर कप्तान कोहली ने लगातार चौथा टेस्ट पारी और रनों से अपने नाम किया और ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले कप्तान बन गए।
- कोलकाता में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाजों ने कुल 19 विकेट चटकाए जबकि भारत के स्पिन गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं मिला। घरेलू टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाजों का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।