Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज जॉक एडवर्ड का 64 साल की उम्र में हुआ निधन

न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज जॉक एडवर्ड का 64 साल की उम्र में हुआ निधन

एडवर्ड्स ने 1974 से 1985 के बीच इस प्रांतीय टीम से 67 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे। एडवर्डस अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिये मशहूर थे जिनकी बल्लेबाजी शैली टी20 के अनुरूप थी ।

Edited by: Bhasha
Published : April 06, 2020 14:36 IST
Jock Edwards, new zealand, New Zealand cricket team
Image Source : GETTY IMAGE Cricket 

न्यूजीलैंड की तरफ से छह टेस्ट और आठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले ‘बिग हिटर’ विकेटकीपर बल्लेबाज जॉक एडवर्ड्स का निधन हो गया है। वह 64 वर्ष के थे। उनकी प्रांतीय टीम सेंट्रल डिस्ट्रक्टि प्रोविन्स ने सोमवार को उनके निधन की पुष्टि की। 

निधन के कारणों का पता नहीं चला है। एडवर्ड्स ने 1974 से 1985 के बीच इस प्रांतीय टीम से 67 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे। एडवर्डस अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिये मशहूर थे जिनकी बल्लेबाजी शैली टी20 के अनुरूप थी लेकिन उनके जमाने में यह क्रिकेट नहीं हुआ करती थी। 

एडवर्ड्स का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ पल 1978 में आकलैंड में रहा था जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में अर्धशतक बनाये थे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement