कोरोना वायरस के कारण लगभग पिछले 50 दिन से पूरी दुनिया में क्रिकेट का आयोजन बंद पड़ा है जिससे खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस भी काफी निराश है। कोरोना के खतरे को देखते हुए आईपीएल का 13वां सीजन भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है जबकि इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में क्रिकेटर जल्द से जल्द क्रिकेट के वापसी की उम्मीद लगा रहे हैं। हालांकि भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे का मानना है कि कोरोना पर काबू पाने के बाद क्रिकेटरों के लिए लय हासिल करना एक बड़ी चुनौती होगा।
रहाणे ने कहा कि यह चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन महीने भर के समय में खिलाड़ी अपनी लय हासिल कर सकते हैं। रहाणे ने इंग्लिश स्पीकिंग एप एल्सा द्वारा आयोजित एक वेबीनार में कहा, "यह चुनौतीपूर्ण होगा। मैं अपने घर पर तो वर्कआउट कर रहा हूं और फिट रहने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि कोविड-19 के बाद मैदान पर लय हासिल करने में खिलाड़ियों को तीन से चार सप्ताह लग सकते हैं। यह हर किसी क्रिकेटर के लिए चुनौतीपूर्ण होगा।"
यह भी पढ़ें- विराट और स्मिथ के बल्लेबाजी का जज्बा और जुनून एक दूसरे से अलग है : वार्नर
रहाणे को एल्सा कॉर्प इंडिया का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। रहाणे का मानना है कि जब क्रिकेट शुरू होगी तो हो सकता है कि मैदान पर कुछ चीजें बदलें जैसे विकेट लेने का जश्न। रहाणे ने कहा, "क्रिकेट की वापसी पर मैदान पर कुछ चीजों में बदलाव हो सकता है। हो सकता है कि हम लोग विकेट लेने का जश्न पहले जैसे न मनाएं और सिर्फ नमस्ते करें। आप चीजों को हल्के में नहीं ले सकते। जब भी क्रिकेट शुरू होगा, मुझे लगता है कि सुरक्षा ज्यादा अहम होगी। क्रिकेट के मैदान पर ज्यादा कुछ शायद न बदले लेकिन बाहर शायद स्थिति थोड़ी बहुत बदल जाए।"
(With IANS inputs)