बिग बैश के पहले ही मैच में जमकर विवाद देखने को मिला। पहला मैच ब्रिस्बेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया और पहला ही मुकाबला विवादों में आ गया। विवाद की वजह थर्ड अंपायर का गलत रन आउट फैसला था। माना जा रहा है कि थर्ड अंपायर ने गलत बटन दबा दिया और जिस कारण रीप्ले में सुरक्षित दिख रहे बल्लेबाज जेम्स पैटिंसन को आउट दे दिया गया। हालांकि आउट दिए जाने के बाज भी बल्लेबाज वहीं मौजूद रहे क्योंकि रीप्ले में 35,000 दर्शकों के साथ-साथ सारे खिलाड़ी देख रहे थे पैटिंसन सुरक्षित हैं।
पैटिंसन मैदान छोड़ने को तैयार नहीं थे और वो वहीं, डटे रहे। हालांकि कुछ देर तक जब थर्ड अंपायर ने अपना फैसला नहीं पलटा तो पैटिंसन मैदान छोड़कर जाने लगे तभी स्टेडियम में भारी मात्रा में मौजूद फैंस ने चिल्लाना शुरू कर दिया और आखिर में थर्ड अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। आइए आपको बताते हैं कि पूरे विवाद की कहानी।
पहले ही मैच में हुआ विवाद: 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर पीयरसन ने हल्के हाथों से खेला और पैटिंसन रन लेने के दौड़ पड़े। इस दौरान फील्डर ने गेंद को पकड़कर थ्रो किया और विकेटकीपर ने गिल्लियां बिखेर दीं। हालांकि तब तक पैटिंसन ने डाइव लगा ली थी। मैदानी अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर पर छोड़ा और थर्ड अंपायर ने रीप्ले देखना शुरू किया।
हालांकि रीप्ले देखने के बाद हर कोई मान रहा था कि मैटिंसन आराम से क्रीज पर पहुंच गए हैं और कमेंटेटर भी पैटिंसन को नॉट आउट मान रहे थे। लेकिन तभी स्क्रीन पर थर्ड अंपायर ने लाल बटन (आउट) दिखाई और सब हैरान रह गए।
कमेंटेटर कहने लगे कि थर्ड अंपायर ने गलती से बटन दबा दी है और आउट दिए जाने के बाद भी पैटिंसन ने मैदान नहीं छोड़ा और वहीं खड़े रहे। इस दौरान ब्रिस्बेन हीट के कप्तान क्रिस लिन भी बाहर आकर गुस्से में कुछ कहते देखे गए। थर्ड अंपायर ने फिर से रीप्ले देखा और इसके बाद भी अपना फैसला नहीं बदला।
आखिर में पैटिंसन मैदान छोड़कर जाने लगे। जैसे ही पैटिंसन जाने लगे वैसे स्टेडियम में मौजूद फैंस जोर-जोर से चिल्लाने लगे। आखिर में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने खेल भावना का परिचय देते हुए अपनी अपील ही वापस ले ली और थर्ड अंपायर ने अपना फैसला बदल लिया और पैटिंसन को वापस बुला लिया गया। जैसे ही पैटिंसन वापस आए, वैसे ही फैंस ने चिल्लाकर उनका स्वागत किया।