![Bhuvneshwar, who has been suffering from injuries during his career, said, you always need the suppo](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
मुंबई। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए चोट के बाद वापसी करना चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन टीम के साथी खिलाड़ी सहयोग करें तो यह काफी आसान हो जाता है। अपने करियर के दौरान भुवनेश्वर अक्सर चोट से परेशान रहे हैं। हार्निया के आपरेशन के बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से भारतीय टीम में वापसी करनी थी।
कोविड-19 महामारी के कारण श्रृंखला रद्द हो गयी। इससे पहले वेस्टइंडीज दौरे पर भी वह चोटिल हो गये थे। भुवनेश्वर ने इंडियन प्रीमियर लीग की अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के इंस्टाग्राम पेज पर डेविड वार्नर से कहा,‘‘आपको हमेशा टीम और प्रबंधन का साथ चाहिए होता है। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे साथ प्रबंधन का समर्थन है।’’
ये भी पढ़ें - तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई देते हुए बोले अख्तर, 'आपके खिलाफ खेलना सौभाग्य की बात थी'
देश के लिए 21 टेस्ट, 114 एकदिवसीय और 43 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले भुवनेश्वर ने कहा,‘‘ एक तेज गेंदबाज के लिए तीनों प्रारूप में खेलना काफी चुनौतीपूर्ण है। यह कई बार मुश्किल हो जाता है। चोट एक ऐसी चीज है जिसकी चपेट में तेज गेंदबाज कभी भी आ सकता है।’’