Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. LIVE Cricket Score, Ind vs SA 1st Test: भुवनेश्वर की वो तीन बॉल जिसने हिला दी मेज़बान की नींव

LIVE Cricket Score, Ind vs SA 1st Test: भुवनेश्वर की वो तीन बॉल जिसने हिला दी मेज़बान की नींव

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दक्षिण अफ्रीका के तेज और बाउंसी विकेट पर अपना जलवा दिखाना शुरु कर दिया। केपटाउन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहतरीन रही।

Written by: India TV Sports Desk
Published : Jan 05, 2018 03:31 pm IST, Updated : Jan 05, 2018 03:31 pm IST
 भुवनेश्वर कुमार - India TV Hindi
भुवनेश्वर कुमार

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दक्षिण अफ्रीका के तेज और बाउंसी विकेट पर अपना जलवा दिखाना शुरु कर दिया। केपटाउन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहतरीन रही।

भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर बिना खाता खोले ही आउट कर दिया था। भवुनेश्वर की एक बाहर जाती गेंद को एल्गर ने छेड़ने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेट कीपर साहा के हाथों में पहुंच गई। इसके बाद दूसरे ओपनर एडम मार्कराम भी ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक सके। भुवी के दूसरे ओवर में अंदर आती गेंद सीधे आकर उनके पैड पर लगी और वो एलबीडब्ल्यू आउट हुए।

इसके बाद लगातार तीसरे ओवर में भुवी को मिली तीसरी सफलता। हाशिम अमला को आउट कर भुवी ने टीम इंडिया को सबसे बड़ी राहत दिलाई। तीसरे ओवर में अमला भुवी की गेंद को कवर के बीच से खेलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेती हुई विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई।

केपटाउन में टीम इंडिया कभी भी टेस्ट नहीं जीती है। ऐसे में अगर भारतीय गेंदबाज पहले दिन दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाब हो जाते हैं तो उसे मैच में पहले ही दिन अच्छी शुरुआत मिल सकती है।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement