भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के मैदान पर जारी पहले वनडे में भारत ने अच्छी शुरुआत करते हुए ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके दिए। भारत की इस सफल शुरुआत का श्रेय भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को जाता है। भूवी ने इनिंग के तीसरे ही ओवर में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच को अपना शिकार बनाया और इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने विकटों का भी शतक पूरा किया।
भुवनेश्वर कुमार ने फिंच को आउट कर अपना 100वां विकेट लिए, वहीं इसी के साथ भूवी भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। भूवी 96 वनडे मैच खेलकर यह कारनामा किया वहीं भूवी से पहले संयुक्त रूप से वैंक्टेश प्रसाद और रविंद्र जडेजा ने 85 मैचों में 100 विकेट लिए थे।
इस सूची में तीसरे स्थान पर भारत के मौजूदा कोच रवि शास्त्री 100 मैच, युवराज सिंह 266 मैच, सचिन तेंदुलकर 268 मैच और सौरव गांगुली 308 मैचों में ये कारनाम कर चुके हैं।
उल्लेखनीय है, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उनका पहला विकेट मात्र 8 रन पर ही गिर गया। फिंच ने आउट होने से पहले 6 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका 41 और तीसरा झटका 133 के स्कोर पर लगा। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और शॉन मार्श शतक लगा चुके हैं। उस्मान ख्वाजा 59 रन पर जडेजा का शिकार बने वहीं मार्श अभी भी 53 रन बनाकर खेल रहे हैं।