Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम न्यूजीलैंड, 3rd ODI, Highlights: भारत ने 10 साल बाद न्यूजीलैंड में जीती सीरीज, 3-0 की बनाई बढ़त

भारत बनाम न्यूजीलैंड, 3rd ODI, Highlights: भारत ने 10 साल बाद न्यूजीलैंड में जीती सीरीज, 3-0 की बनाई बढ़त

भारत बनाम न्यूजीलैंड, 3rd ODI: भारतीय टीम ने 5 मैचों की वनडे सीरीज को किया अपने नाम, टीम इंडिया सीरीज में 3-0 से आगे।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : January 28, 2019 14:57 IST
Team India
Image Source : GETTY IMAGES Team India

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया तीसरा वनडे मैच टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है। 2009 के बाद ये पहली बार है जब भारत ने न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज जीती है। न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 244 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे भारत ने 43 ओवरों में 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 62, विराट कोहली ने 60, अंबाती रायडू ने नाबाद 40 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 38 रनों की पारी खेली। वहीं, धवन 28 रन बनाकर आउट हुए।

इससे पहले कीवी टीम 49 ओवर में 243 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की तरफ से रॉस टेलर (93) और टॉम लैथम (51) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका और भारतीय गेंदबाजों के सामने सरेंडर होते चले गए। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 और भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट लिए। (Scorecard)

लाइव क्रिकेट स्कोर, भारत बनाम न्यूजीलैंड, 3rd ODI

14:43 IST: 43वें ओवर की पहली गेंद पर कार्तिक ने क्रीज से आगे निकलकर शानदार शॉट खेला और गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से छह रनों के लिए भेजा

14:39 IST: 42वें ओवर की तीसरी गेंद फर्ग्यूसन ने छोटी रखी थी, रायडू ने गेंद पर अपर कट शॉट खेला और थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर भेज दिया

14:33 IST: 40वें ओवर की पांतवीं गेंद को कार्तिक ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की सैर कराई और भारत को जीत की तरफ बढ़ा दिया

14:28 IST: 39वें ओवर की आखिरी गेंद पर रायडू ने अपने हाथ खोले और गेंद को डीप मिड विकेट बाउंड्री के बाहर पहुंचाया, बोल्ट का ओवर महंगा साबित हुआ और ओवर से कुल 11 रन आए

14:25 IST: बोल्ट को गेंदबाजी में वापस लाया गया और कार्तिक ने पहली ही गेंद पर शानदार पुल किया, गेंद तेजी से चौके के लिए चली गई

14:18 IST: 37वें ओवर की चौथी गेंद पर कार्तिक ने बेहतरीन ड्राइव शॉट खेला और गेंद को सीमारेखा की सैर कराई, भारत के 200 रन भी पूरे

14:17 IST: 37वें ओवर की दूसरी गेंद को कार्तिक ने हवा में पुल किया, खिलाड़ी बाउंड्री पर तैनात था, उसने कैच लेने की कोशिश भी की लेकिन गेंद उससे पहले ही टप्पा खा गई

14:14 IST: 36वें ओवर की दूसरी गेंद पर रायडू ने क्रीज से आगे निकलकर शानदार शॉट खेला और गेंद एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छह रनों के लिए चली गई

14:12 IST: 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को तोहफे के रूप में पांच रन मिले, सोढ़ी ने गेंद को लेग स्टंप के बाहर रखा था, कार्तिक ने स्वीप करने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले पर नहीं आई और ना ही विकेटकीपर गेंद को रोक सके, अंपायर ने गेंद को वाइड करार दिया

14:10 IST: दिनेश कार्तिक और अंबाती रायडू टिक चुके हैं और दोनों भारत को जीत की तरफ ले जा रहे हैं

14:01 IST: 33वें ओवर की आखिरी गेंद को कार्तिक ने चार रनों के लिए भेजा और अपनी पारी का पहला चौका लगाया

13:54 IST: 32वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ट ने विराट कोहली का बड़ा विकेट झटक लिया, बोल्ट की फुल लेंथ गेंद को कोहली ने हवा में खेला और हेनरी निकोल्स ने 30 गज के अंदर हवा में उछलकर गेंद को लपक लिया

13:52 IST: 31वें ओवर की चौथी गेंद पर रायडू ने फिर से उसी तरह का शॉट खेला और एक बार फिर उन्हें चार रन मिले

13:51 IST: 31वें ओवर की दूसरी गेंद को रायडू ने हवा में लेकिन गैप में खेला, शॉट बेहतरीन था और गेंद एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री के बाहर चली गई 

13:48 IST: 30वें ओवर की तीसरी गेंद पर रायडू ने शानदार कट किया और गेंद को प्वॉइंट बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए भेजा

13:43 IST: 29वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत का दूसरा विकेट गिर गया, रोहित सैंटनर की गेंद को क्रीज से आगे निकलकर खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले पर नहीं आई और विकेटकीपर ने रोहित को स्टंप आउट कर दिया

13:39 IST: कोहली और रोहित भारत को जीत की तरफ ले जा रहे हैं, न्यूजीलैंड का कोई भी गेंदबाज दोनों पर कोई असर नहीं छोड़ पा रहा है

13:33 IST: 27वें ओवर की पहली गेंद पर 1 रन लेकर कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया, रोहित पहले ही अर्धशतक लगा चुके हैं

13:29 IST: 26वें ओवर की दूसरी गेंद फर्ग्यूसन ने शॉर्ट फेंकी, कोहली ने गेंद को पुल किया और गेंद ने बल्ले का ऊपरी किनारा लिया, हालांकि इसके बावजूद भी गेंद छह रनों के लिए फाइन लेग के ऊपर से छह रनों के लिए चली गई

13:21 IST: 24वें ओवर की आखिरी गेंद ने कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर के बगल से थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चली गई

13:19 IST: 24वें ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने सानदार पुल किया और गेंद को डीप मिड विकेट के ऊपर से छह रनों के लिए भेज दिया

13:15 IST: 23वें ओवर की चौथी गेंद पर रोहित ने एक रन लेने के साथ ही अपना अर्धशतक पूरा किया

13:11 IST: 22वें ओवर की चौथी गेंद पर रोहित ने हवा में शॉट खेला और गेंद एक टप्पा खाने के बाद डीप मिड विकेट बाउंड्री के बाहर चली गई

13:06 IST: 21वें ओवर की दूसरी गेंद को कोहली ने फिर से डीप मिड विकेट के बाहर चार रनों के लिए भेजा, इस बार गेंद छोटी थी और कोहली ने बैकफुट पर जाकर बेहतरीन पुल किया और चार रन बटोरे

13:05 IST: 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कोहली ने स्वीप शॉट खेला और गेंद को डीप मिड विकेट बाउंड्री के बाहर चार रनों के बाहर भेज दिया, रोहित और कोहली के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी

12:50 IST: गेंदबाजी में एक और बदलाव, ईश सोढ़ी को लाया गया है

12:47 IST: रोहित शर्मा और विराट कोहली टिक चुके हैं और आसानी से स्ट्राइक रोटेट कर रहे हैं

12:41 IST: 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित क्रीज से आगे निकले और गेंदबाज के सिर के ऊपर से छह रनों के लिए भेज दिया

12:37 IST: 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली ने शानदार शॉट खेला और गेंद को चार रनों के लिए भेज दिया, कोहली के बल्ले से पहला चौका निकला

12:24 IST: 10वें ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने गेंद को फाइन लेग बाउंड्री के बाहर पहुंचाया, शानदार शॉट

12:20 IST: 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ट ने धवन को स्लिप में कैच आउट करा अपनी टीम को पहली सफलता दिला दी, बोल्ट की गेंद पर धवन बल्ले का बाहरी किनारा लगवा बैठे और टेलर ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की

12:14 IST: सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर धवन का बेहद खूबसूरत प्रहार, गेंद बल्ले से गोली की तरह निकली और चार रनों के लिए बाउंड्री के बाहर चली गई

12:07 IST: लॉकी फर्ग्यूसन को गेंदबाजी में लाया गया है, कीवियों को विकेट की तलाश

12:05 IST: पांचवें ओवर की चौथी गेंद बोल्ट ने बाउंसर फेंकी, धवन पूरी तरह से चौंक गए, विकेटकीपर भी गेंद को रोक नहीं पाए, भारत को तोहफे के रूप में चार रन मिले

12:04 IST: रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भारत को सधी हुई शुरुआत दिला दी है

11:55 IST: दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर भी धवन ने चौका जड़ा और लगातार तीन चौके ठोककर अपने इरादे जाहिर कर दिए

11:54 IST: दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद को धवन ने फिर से चौके के लिए भेजा

11:54 IST: दूसरे ओवर की चौथी गेंद ब्रेसवेल ने फुल लेंथ रखी और धवन ने गेंद को बेहतरीन तरीके से ड्राइव कर गेंद को सीमारेखा के बाहर पहुंचाया

11:53 IST: दूसरे ओवर की तीसरी गेंद ने रोहित के बल्ले का बाहरी किनारा लिया लेकिन फर्स्ट स्लिप पर खड़े फील्डर से पहले ही गेंद टप्पा खा गई

11:50 IST: बोल्ट ने पहला ओवर कसा हुआ फेंका और ओवर में सिर्फ 3 रन दिए

11:47 IST: ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड की तरफ से पहला ओवर फेंकते हुए

11:46 IST: भारत के ओपनर रोहित शर्मा और सिखर धवन पारी का आगाज करते हुए, कीवी टीम भी मैदान पर उतरी

11:18 IST: 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ट बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, गेंद उनके बल्ले पर लगकर हवा में उछल गई और शमी ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की

11:14 IST: 49वें ओवर की पहली गेंद पर ब्रेसवेल रन आउट होकर पवेलियन लौटे, बोल्ट ने हल्के हाथों से गेंद को खेला था इस दौरान दूसरे छोर पर ब्रेसवेल रन लेने के लिए भाग पड़, कोहली ने गेंद को पकड़ा और स्टंप पर जाकर मार दिया

11:12 IST: 48वें ओवर की आखिरी गेंद पर सोढ़ी ने फिर से बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन इस बार बाउंड्री से कुछ अंदर कोहली ने कैच लेकर उनकी पारी का अंत कर दिया

11:10 IST: 48वें ओवर की तीसरी गेंद पर सोढ़ी ने अपने हाथ खोले और गेंद को डीप मिड विकेट के ऊपर से छह रनों के लिए भेजा, बेहतरीन शॉट

10:58 IST: 46वें ओवर की पहली गेंद पर रॉस टेलर के खिलाफ कॉट बिहाइंड की अपील, टेलर ने रिव्यू लेने का फैसला किया लेकिन रिव्यू में भी टेलर को आउट दिया गया

10:54 IST: 45वें ओवर की दूसरी गेंद पर टेलर ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, गेंद ने उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लिया और विकेटकीपर के सर के ऊपर से बाउंड्री के बाहर चली गई, बाल-बाल बचे टेलर

10:49 IST: 44वें ओवर की तीसरी गेंद शमी ने लेग स्टंप के बाहर रखी और टेलर ने गेंद को ग्लांस करके फाइन लेग बाउंड्री के बाहर भेज दिया

10:45 IST: 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर ब्रेसवेल ने स्क्वॉयर ऑफ द विकेट हवा में शॉट खेला, बाउंड्री पर धवन ने हवा में छलांग लगाकर कैच लेने की कोशिश जरूर की लेकिन गेंद उनकी पहुंच से बहुत दूर थी, ब्रेसवेल को चार रन मिले

10:41 IST: 42वें ओवर की पांचवीं गेंद पर दो रन लेने के साथ ही ब्रेसवेल ने अपनी टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया

10:39 IST: 42वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिचेल सैंटनर का विकेट गिर गया, सैंटनर को पंड्या ने अपना शिकार बनाया, पंड्या की ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद को सैंटनर कट करना चाहते थे लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई विकेटकीपर के हाथों में चली गई

10:28 IST: 40वें ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने हेनरी निकोल्स को कार्तिक के हाथों कैच कराया, भारत को पांचवीं सफलता मिली

10:25 IST: 39वें ओवर की आखिरी गेंद पर टेलर का बेहतरीन शॉट, टेलर ने गेंद को सीमारेखा की सैर कराई, टेलर शतक की तरफ बढ़ रहे हैं

10:20 IST: 38वें ओवर की आखिरी गेंद पर निकोल्स के खिलाफ रन आउट की अपील, कोहली ने डायरेक्ट हिट करने के बाद ही जश्न मनाना शुरू कर दिया था लेकिन रीप्ले में देखा गया कि निकोल्स पहुंच चुके थे

10:17 IST: 38वें ओवर की तीसरी गेंद पर लैथन ने क्रीज से आगे निकलकर हवा में शॉट खेला लेकिन बाउंड्री से थोड़ी अंदर अंबाती रायडू ने आसान कैच लेकर उनकी पारी का अंत कर दिया, चहल के खाते में दूसरी सफलता आती हुई 

10:15 IST: 38वें ओवर की पहली गेंद पर 2 रन लेने के साथ ही लैथन ने अपना अर्धशतक पूरा किया

10:13 IST: 37वें ओवर की चौथी गेंद पर टेलर का करारा प्रहार और गेंद कवर्स बाउंड्री के बाहर चली गई

10:09 IST: 36वें ओवर की तीसरी गेंद पर लैथम का करारा प्रहार, गेंद डीप स्क्वॉयर लेग बाउंड्री के बाहर छह रनों के लिए चली गई, शानदार शॉट

10:02 IST: 34वें ओवर की तीसरी गेंद पर टेलर ने शानदार शॉट खेला और गेंद को चौके के लिए भेज दिया

09:51 IST: 32वें ओवर की तीसरी गेंद पर टेलर ने फिर से चौका जड़ा और अपना अर्धशतक पूरा किया, बेहतरीन बल्लेबाजी

09:50 IST: 32वें ओवर की दूसरी गेंद को रॉस टेलर ने स्वीपर कवर बाउंड्री के बाहर भेजा, जैसे ही गेंद बल्ले से निकली उसमें चार रनों की छाप लगी थी

09:45 IST: लैथम और टेलर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है

09:40 IST: 29वें ओवर की पांचवीं गेंद पर टेलर के खिलाफ LBW की जोरदार अपील, अंपायर ने अपील को ठुकराया, कोहली ने रिव्यू लेने का फैसला किया, रिव्यू में टेलर नॉट आउट करार, रम आउट की अपील में भी बचे बल्लेबाज

09:27 IST: 27वें ओवर की पहली गेंद पर टेलर ने गेंद को थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर पहुंचाया, टेलर के बल्ले से पहला चौका निकलता हुआ

09:16 IST: 24वें ओवर की पांचवीं गेंद पर न्यूजीलैंड को काफी देर के बाद चौका मिलता हुआ, लैथम ने गेंद को स्वीप किया था और फाइन लेग की दिशा में खेला, रायडू ने गेंद को रोकने की कोशिश की लेकिन गेंद सीमारेखा को छू ही गई

09:09 IST: मोहम्मद शमी को गेंदबाजी में लाया गया है, टेलर-लैथम टिकने की कोशिश में

08:56 IST: भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड पर दबाव बना दिया है और बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं दे रहे हैं

08:42 IST: 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर विलियमसन का बड़ा विकेट गिर गया, चहल की गेंद को विलियमसन ने क्रीज से आगे निकलकर खेला और वो गेंद को हवा में खेल बैठे, इस बीच पंड्या ने मिड ऑन पर हवा में उछलकर शानदार कैच लपक लिया

08:34 IST: न्यूजीलैंड के दोनों बल्लेबाज पिच पर टिकने की कोशिश कर रहे हैं

08:24 IST: न्यूजीलैंड के 50 रन पूरे हो चुके हैं और अब गेंदबाजी कुलदीप यादव को सौंपी गई है

08:23 IST: 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर विलियमसन ने बेहतरीन शॉट खेला और गेंद को डीप मिड विकेट बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए भेज दिया, विलियमसन शानदार लय में दिख रहे हैं

08:22 IST: 12वें ओवर की चौथी गेंद टेलर स्वीप करना चाहते थे लेकिन चहल ने उन्हें पूरी तरह से छकाया, हल्की अपील भी हुई लेकिन बाल-बाल बच गए टेलर

08:16 IST: हार्दिक पंड्या को गेंदबाजी में लाया गया है, विवाद के बाद पहला मैच खेलते हुए पंड्या

08:15 IST: 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर विलियमसन ने चहल की गेंद को चार रनों के लिए भेजा, विलियमसन ने बैकफुट पर जाकर गेंद को एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री की सैर करा दी

08:09 IST: 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर विलियमसन का बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव, विलियमसन ने गेंद को गेंदबाज के बिलकुल बगल से खेला और गेंद को चार रनों के लिए भेजा

08:07 IST: 9वें ओवर की पहली गेंद को विलियमसन  ने शानदार तरीके से ड्राइव किया, जब तक गेंद को फील्ड किया जाता विलियमसन और टेलर ने 2 रन चुराए

07:58 IST: सातवें ओवर की पहली गेंद पर भुवी ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई, भुवनेश्वर की गेंद पर गप्टिल ड्राइव करना चाहते थे लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर कार्तिक ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की

07:55 IST: छठे ओवर की चौथी गेंद पर विलियमसन का बेहद खूबसूरत स्ट्रोक, विलियमसन ने गेंद को बेहहतरीन तरीके से ड्राइव किया और गेंद को सीमारेखा के बाहर भेजा

07:52 IST: पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर गप्टिल ने फिर से गेंद को बाउंड्री की सैर कराई, गप्टिल अब अपने रंग में लौटते दिख रहे हैं

07:50 IST: पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर गप्टिल ने शानदार शॉट खेला और गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से छह रनों के लिए भेज दिया

07:49 IST: विलियमसन और गप्टिल पर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाने की जिम्मेदारी

07:40 IST: ओवर की आखिरी गेंद पर शमी ने मुनरो का विकेट लेकर भारत की झोली में पहली सफलता डाल दी। शमी की गेंद को मुनरो ड्राइव करना चाहते थे लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लगा और स्लिप में रोहित शर्मा ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की

07:37 IST: दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर मुनरो के बल्ले का बाहरी किनारा लगा लेकिन कार्तिक गेंद को लपक नहीं सके, कार्तिक ने गेंद को लपकने के लिए डाइव जरूर लगाई लेकिन वो गेंद तक पहुंच नहीं सके

07:36 IST: दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर मुनरो ने अपने हाथ खोले और गेंद को गेंदबाज के सिर के ऊपर से चार रनों के लिए भेज दिया

07:31 IST: कीवियों की तरफ से मार्टिन गप्टिल और मुनरो पारी का आगाज करते हुए, भारत की तरफ से भुवनेश्वर पहला ओवर फेंक रहे हैं

07:20 IST: न्यूजीलैंड की टीम में मिचेल सैंटनर को वापस लाया गया है, कॉलिन डी ग्रैंडहोम बाहर कर दिए गए हैं

07:10 IST: भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है

07:00 IST: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया

भारत 1976 से न्यूजीलैंड में द्विपक्षीय सीरीज खेल रहा है और यह उसकी आठवीं वनडे सीरीज है। भारत अबतक केवल एक सीरीज जीत पाया है और आखिरी बार मेहमान टीम ने मार्च 2009 में पांच मैच की सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड यह मैच जीतकर सीरीज में वापसी करने की कोशिश करना चाहेगा जो उसके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है। मेजबान टीम के लिए तीसरे वनडे में भी सबसे बड़ा खतरा भारत के स्पिन गेंदबाजों से है। न्यूजीलैंड की टीम दोनों वनडे में ऑलआउट हुई। उसके 20 में से 14 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिए। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement