भारत बनाम आयरलैंड महिला टी-20 वर्ल्ड कप, लाइव क्रिकेट स्कोर:
लाइव क्रिकेट स्कोर ऑनलाइन, महिला टी-20 वर्ल्ड कप, भारत बनाम आयरलैंड: वेस्टइंडीज में जारी आईसीसी महिला टी20 वर्ल्डकप का आज 13वां मुकाबला भारत और आयरलैंड के बीच खेला जाना है। इस मुकाबले को जीतकर भारत सेमीफाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगी। भारत अभी अपने ग्रुप में दो में से दो मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है। भारत से ऊपर ऑस्ट्रेलिया है जिसने अपने तीनों मुकाबले जीते हैं। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अपना आगाज न्यूजीलैंड को 34 रनों से मात देकर किया था। उस मैच में भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रिकॉर्ड शतक जड़ा था। इसके बाद भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी थी। भारत अभी तक टी20 वर्ल्डकप जीत नहीं पाया है ऐसे में भारत के पास इस बार यह खिताब अपने नाम करने का बेहतरीन मौका है।वहीं आयरलैंड का इस टूर्नामेंट में अभी तक सफर कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में दो मैच खेले हैं और दोनों में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पहले उन्हें ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से करारी शिकस्त दी वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान ने उन्हें 38 रनों से हराया। आइए आपको बताते हैं कि आप भारत और आयरलैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स, हॉटस्टार के अलावा कहां और कैसे देख सकते हैं।
टी20 विश्व कप में कब खेला जाएगा भारत बनाम आयरलैंड मुकाबला?
टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 नवंबर (गुरुवार) को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा टी20 विश्व कप में भारत और आयरलैंड मुकाबला?
टी20 विश्व कप में भारत और आयरलैंड के बीच मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा।
टी20 विश्व कप में कितने बजे शुरू होगा भारत और आयरलैंड मैच?
टी20 विश्व कप में भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से शुरू होगा।
टी20 विश्व कप में भारत और आयरलैंड का मुकाबला टीवी पर कैसे देख सकते हैं?
टी20 विश्व में भारत और पाकिस्तान का मैच टीवी पर इन चैनलों पर देख सकते हैं-
भारत- स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट एचडी, डीडी नेशनल, डीडी स्पोर्ट्स।
पाकिस्तान- पीटीवी स्पोर्ट्स
बांग्लादेश- चैनल 9, बीटीवी, गाजी टीवी
श्रीलंका- एसएलआरसी (चैनल आई)
एशियाई देशों में- एरियाना टीवी, स्टार स्पोर्ट्स
कैरीबियाई देशों में- ईएसपीएन
यूरोप में- युप्प टीवी
दक्षिण अफ्रीका में- सुपर स्पोर्ट्स
युनाइटेड किंगडम- स्काय स्पोर्ट्स, बीबीसी
यूएसए- विलो टीवी, ईएसपीएन 3
टी20 विश्व कप में भारत और आयरलैंड के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
टी20 विश्व कप में भारत और आयरलैंड मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉट स्टार, नाओ टीवी, सुपर स्पोर्ट्स लाइव, विलो टीवी ऑनलाइन, रैबिटहोल पर देख सकते हैं।
टी20 विश्व कप में भारत और आयरलैंड टीम का स्क्वॉड क्या है?
भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, दयालन हेमलता, मानसी जोशी, वेदा कृष्णमूर्ति, स्मृति मंधाना, अनुजा पाटिल, मिताली राज, अरुनधती रेड्डी, जेमिमाह रॉड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, पूरा वस्त्राकर, राधा यादव, पूनम यादव।
आयरलैंड टीम: इसोबेल जॉयस, लौरा डेलनी (कप्तान), किम गार्थ, शूना कवानाघ, लुसी ओर्ली, ईमर रिचर्डसन, क्लेयर शिलिंगटन, मैरी वाल्ड्रॉन (विकेटकीपर), गैबी लुईस, सीआरा मेटकाल्फ, सेलेस्टे रैक बेंच सेसिलिया जॉयस, एमी केनेली, लारा मैरित्ज़, रेबेका स्टोकेल