Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, Highlights: दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर बनाए 172 रन

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, Highlights: दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर बनाए 172 रन

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टेस्ट मैच, Day-2, क्रिकेट स्कोर लाइव अपडेट्स: ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 326 रनों पर सिमट गई है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: December 15, 2018 15:29 IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : GETTY Virat Kohli

पर्थ। भारत ने आस्ट्रेलिया के 326 रन के जवाब में दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक शनिवार को यहां अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 172 रन बनाये। खेल समाप्त होने के समय कप्तान विराट कोहली 82 और अजिंक्य रहाणे 51 रन पर खेल रहे थे। भारत अभी आस्ट्रेलिया से 154 रन पीछे है। 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टेस्ट मैच, Day-2, क्रिकेट स्कोर लाइव अपडेट्स:

15:19 IST- दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर बनाए 172 रन।

15:18 IST- ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली ने लेग साइड में फ्लिक कर दौड़े तीन रन। इसी केसाथ कोहली 82 के निजी स्कोर पर पहुंचे।

15:17 IST- आज के दिन का आखिरी ओवर लेकर आए पैट कमिंस।

15:15 IST- पारी का 68वां ओवर नाथन लायन ने डाला और भारतीय बल्लेबाजों ने काफी बखूबी से डिफेंस कर उनके ओवर को निकाला।

15:13 IST- पैट कमिंस के ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली ने लेग साइड में मारा चौका, यह कोहली का नौंवा चौका है। विराट कोहली इसी चौके के साथ 78 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

15:08 IST- 66वें ओवर की दूसरी गेंद पर रहाणे ने एक रन लेकर अर्धशतक पूरा किया

15:04 IST- अगली गेंद पर रहाणे ने फिर से चौका मारा, रहाणे बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं

15:03 IST- 65वें ओवर की दूसरी गेंद पर बेहद ही लाजवाब शॉट, रहाणे ने हेजलवुड की फुल लेंथ गेंद को सीधे बल्ले से गेंदबाज के बिलकुल बगल से चार रनों के लिए भेज दिया, भारत के 150 रन पूरे

14:52 IST- 62वें ओवर की दूसरी गेंद पर कोहली का शानदार शॉट, फुल लेंथ गेंद को कोहली ने एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री की तरफ भेज दिया, दर्शनीय स्ट्रोक

14:48 IST- कोहली और रहाणे बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और भारत अच्छी स्थिति में नजर आ रहा है

14:37 IST- 58वें ओवर की पहली गेंद पर रहाणे का खूबसूरत ड्राइव और गेंद एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए चली गई, स्टार्क ने गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ रखा था और रहाणे ने अद्भुत ड्राइव खेलकर चार रन बटोरे

14:34 IST- कोहली और रहाणे के बीच 50 रन की साझेदारी हो चुकी है, दोनों बल्लेबाज अब टिक चुके हैं

14:18 IST- 52वें ओर की चौथी गेंद हेजलवुड ने फुल लेंथ फेंकी और कोहली ने उसे गेंदबाज के बिलकुल बगल से चार रनों के लिए भेज दिया

14:16 IST- 52वें ओवर की पहली गेंद ने कोहली को चकमा दिया, कोहली के बल्ले के बिलकुल बगल से निकली गेंद

14:00 IST- विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये 10वीं 50 या उससे अधिक रनों की पारी है। और आंकड़े ये कहते हैं कोहली ने जब-जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 प्लस पारी खेली है तब-तब उन्होंने पिछली 9 पारियों में 6 बार शतक जड़ा है। 

13:50 IST- दूसरे छोर से जोस हेजलवुड गेंदबाजी करा रहे हैं। 

13:48 IST- अब गेंदबाजी के लिए नाथन लायन आए हैं। वैसे बता दें कि मैदान पर धूप तो है लेकिन हल्की बूंदाबांदी हो रही है।

13:44 IST- 44वें ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली ने तेज शॉट खेला, गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चली गई, इस चौके के साथ ही कोहली का अर्धशतक पूरा

13:42 IST- 43वें ओवर की आखिरी गेंद पर रहाणे ने बेहतरीन स्ट्रोक खेला और गेंद को छह रनों के लिए थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर भेज दिया, रहाणे आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं

13:41 IST- 43वें ओवर की चौथी गेंद पर कोहली ने शानदार शॉट खेला और जब गेंद को फील्ड किया जाता, तब तक कोहली और रहाणे ने दौड़कर 3 रन पूरे कर लिए, इसके साथ ही भारत के 100 रन भी पूरे हुए

13:32 IST- 41वें ओवर की चौथी गेंद स्टार्क ने लेग स्टंप पर बाउंसर रखी और इस गेंद को रहाणे ने फाइन लेग के बाहर चार रनों के लिए भेज दिया

13:27 IST- 40वें ओवर की तीसरी गेंद कमिंस ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ लेंथ रखी, रहाणे ने गेंद को हवा में कट दिया और सीमारेखा के बाहर पहुंचा दिया

13:21 IST- 39वें ओवर की दूसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को लंबे समय के बाद तीसरी सफलता मिली, स्टार्क की गेंद कुछ खास नहीं थी और लेग स्टंप पर थी, पुजारा गेंद को फ्लिक करना चाहते थे लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया और विकेटकीपर के हाथों में चली गई, ऑस्ट्रेलियाई टीम खासा खुश, पुजारा निराश होकर पवेलियन लौटे

13:16 IST- 38वें ओवर की चौथी गेंद कमिंस ने काफी ज्यादा शॉर्ट फेंकी, विकेटकीपर पेन भी गेंद को रोक नहीं सके और भारत को तोहफे के रूप में 5 रन मिल गए

13:05 IST- 36वें ओवरी की तीसरी गेंद पर पुजारा के खिलाफ LBW की जोरदार अपील लेकिन मैदानी अंपायर पर अपील को कोई प्रभाव नहीं, पेन ने रिव्यू लेने का फैसला किया और रिव्यू में देखा गया कि गेंद स्टंप्स के ऊपर से निकल रही थी, पुजारा सुरक्षित

13:02 IST- टी के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की है

12:51 IST- टी के बाद खेल फिर से शुरू हो चुका है, स्टार्क पहला ओवर करते हुए

12:33 IST- टी तक भारत का स्कोर 70 रन पर 2 विकेट, कोहली और पुजारा क्रीज पर हैं

12:29 IST- 32वें ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली का खूबसूरत कवर ड्राइव, किसी भी फील्डर के पास गेंद को रोकने का कोई मौका नहीं, चार रन

12:27 IST- भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के बीच की साझेदारी अब ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा बनती हुई

12:14 IST- 28वें ओवर की तीसरी गेंद पर पुजारा ने क्रीज से आगे निलकर शॉट खेला और जब तक गेंद को फील्ड किया जाता दोनों ने 3 रन लिए, दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी

12:00 IST- नाथन लायन ने पारी का 24वां ओवर बेहद कसा हुआ फेंका और पुजारा को चकमा भी दिया, ओवर में सिर्फ 1 रन आया

11:56 IST- ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने दे रहे हैं

11:48 IST- 22वें ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने 1 रन लिया और इसी के साथ भारत के 50 रन भी पूरे हो गए

11:37 IST- शुरुआती झटकों के बाद कोहली और पुजारा के बीच एक अहम और अच्छी साझेदारी होती हुई

11:26 IST- पुजारा और कोहली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, दोनों अच्छी लय में भी नजर आते हुए

11:04 IST- पैट कमिंस को गेंदबाजी में लाया गया है, कमिंस का कोहली के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है

11:02 IST- 10वें ओवर की चौथी गेंद पर कोहली का एक और खूबसूरत स्ट्रोक, इस बार कोहली ने गेंद को फ्लिक किया और डीप मिड विकेट के बाहर भेज दिया, ओवर का तीसरा चौका

11:01 IST- 10वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर कोहली ने लगातार दो चौके जड़े और अपने इरादे साफ कर दिए हैं, भारत के लिए इस खिलाड़ी का चलना बेहद जरूरी

10:58 IST- 9वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पुजारा के खिलाफ कैच आउट की अपील, लेकिन अंपायर पर अपील का कोई प्रभाव नहीं

10:56 IST- 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर पुजारा ने शानदार स्ट्रोक खेला और गेंद चार रनों के लिए चली गई

10:53 IST- 8वें ओवर की पांचवीं गेंद हेजलवुड ने पुजारा के पैरों पर रखी और पुजारा ने गेंद को फ्लिक करके 3 रन चुरा लिए

10:45 IST- अब चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली पर टीम को संवारने की जिम्मेदारी है, ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत मिल चुकी है

10:42 IST- छठे ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली ने शानदार स्ट्रेट ड्राइव खेला और गेंद को सीमारेखा के बाहर पहुंचा दिया

10:39 IST- छठे ओवर की पहली गेंद पर हेजलवुड ने के एल राहुल को क्लीन बोल्ड कर भारत के दोनों ओपनरों को पवेलियन भेज दिया, हेजलवुड ने राहुल को बिलकुल उसी अंदाज में आउट किया जैसे स्टार्क ने विजय को किया था

10:30 IST- लंच के बाद खेल शुरू हो गया है। क्रीज पर केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं। भारत को इन दोनों से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी।

09:49 IST- तीसरें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत का पहला विकेट गिर गया, मिचेल स्टार्क ने मुरली विजय को क्लीन बोल्ड किया, स्टार्कि की गेंद टप्पा खाने के बाद तेजी से अंदर आई और विजय की गिल्लियों को उखाड़ती हुई चली गई, विजय के आउट होते ही लंच का ऐलान हो गया

09:44 IST- हेजलवुज ने भी पहली गेंद खराब फेंकने के बाद लगातार विजय को छकाया और मेडन ओवर फेंका, लगातार दो ओवर मेडन निकले

09:40 IST- हेजलवुड पारी का दूसरा ओवर फेंकते हुए और पहली ही गेंद पर भारत को लेग बाई के रूप में चार रन मिले

09:37 IST- भारतीय सलामी जोड़ी के एल राहुल और मुरली विजय क्रीज पर, स्टार्क ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहला ओवर फेंकेंगे, स्टार्क ने पहले ओवर में कोई रन नहीं दिया

09:26 IST- अगली ही गेंद पर ईशांत ने हेजलवुड को भी आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 326 रनों पर समेटी, ईशांत के पास दूसरी पारी में हैट्रिक लेने का मौका होगा

09:24 IST- 109वें ओवर की दूसरी गेंद पर ईशांत ने भारत को 9वीं सफलता दिलाई, ईशांत की ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर ड्राइव करना चाहते थे स्टार्क, गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर पंत ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की

09:07 IST- 106वें ओवर की दूसरी गेंद पर पेन के खिलाफ LBW की जोरदार अपील, अंपायर ने थोड़ा समय लेने के बाद उंगली उठाई, लेकिन पेन ने रिव्यू लेने का फैसला किया, रिव्यू में भी पेन आउट करार, ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू गंवाया, बुमराह को मिला विकेट

09:04 IST- 105वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को दिन की पहली सफलता मिली, उमेश यादव ने पैट कमिंस को बोल्ड कर भारत के खाते में सातवां और अपनी झोली में दूसरा विकेट डाला, भारत को इस विकेट की सख्त जरूरत थी

08:59 IST- 104वें ओवर की आखिरी गेंद पर पेन ने शानदार स्ट्रेट ड्राइव खेला और गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई

08:47 IST- ऑस्ट्रेलिया के दोनों बल्लेबाज डटकर खेल रहे हैं और दूसरे दिन अब तक भारत को कोई सफलता नहीं मिल सकी है, विराट कोहली की सेना को अब भी दूसरे दिन पहले विकेट की तलाश है

08:47 IST- 102वें ओवर की पांचवीं गेंद बुमराह ने शॉर्ट फेंकी थी, पेन ने पुल मारने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले पर अच्छे से नहीं आई और हवा में उछल गई, हालांकि गेंद जहां गिरी वहां कोई फील्डर नहीं था, बाल-बाल बचे पेन

08:40 IST- 101वें ओवर की दूसरी गेंद पर कमिंस ने गैप में खेलकर 2 रन चुराए और इसके साथ ही दोनों बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई

08:37 IST- 100वें ओवर की चौथी गेंद पर 1 रन लेने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 रन पहुंचा

08:35 IST- आज के दिन का गेंदबाजी में पहला बदलाव, जसप्रीत बुमराह को लाया गया है

08:26 IST- 98वें ओवर की तीसरी गेंद पर कमिंस के खिलाफ LBW की जोरदार अपील, लेकिन अंपायर पर अपील का कोई प्रभाव नहीं

08:14 IST- 95वें ओवर की आखिरी गेंद पर शमी ने पेन को हल्का रूम दिया और पेन ने उसका पूरा फायदा उठाते हुए गेंद को कवर बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया

08:11 IST- 95वें ओवर की पहली गेंद शमी ने बाउंसर फेंकी और उस गेंद से बचने के चक्कर में टिम पेन गिर बैठे

08:01 IST- 93वें ओवर की पहली गेंद पर पेन ने पुल शॉट खेला और चार रन बटोरे, शमी ने शॉर्ट गेंद फेंकी थी लेकिन डीप में कोई फील्डर नहीं था

07:50 IST- टिम पेन और पैट कमिंस क्रीज पर उतर चुके हैं, मोहम्मद शमी दिन का पहला ओवर फेंकेंगे

07:46 IST- भारत का इरादा ऑस्ट्रेलिया को जल्द समेटने का होगा

उल्लेखनीय है, ​इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मार्कस हैरिस (70) और एरॉन फिंच (50) ने पहले सेशन में 66 रन जोड़े। इसके बाद दोनों ने दूसरे सत्र में 46 रन और जोड़ते हुए टीम को 112 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट फिंच के रूप में खोया। फिंच अर्धशतक पूरा होने के बाद ही जसप्रीत बुमराह की गेंद पर LBW आउट हो गए। उन्होंने 105 गेंदों की पारी में छह चौकों की मदद से 50 रन बनाए। 

इस बीच, अपने करियर का दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैरिस ने इस बीच अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। हैरिस ने फिंच के आउट होने के बाद उस्मान ख्वाजा (5) के साथ पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की। हैरिस ने ख्वाजा के साथ 18 रन ही जोड़े थे कि उमेश यादव ने ख्वाजा को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा मेजबान टीम को दूसरा झटका दिया। हैरिस 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर अजिंक्य रहाणे के हाथों लपके गए। भारत के लिए हैरिस का अहम विकेट 134 के स्कोर पर हनुमा विहारी ने लिया। हैरिस ने 141 गेंदों की पारी में 10 चौके लगाए। इसके बाद शॉन मार्श (45) ने पीटर हैंड्सकॉम्ब (7) के साथ मिलकर दूसरे सत्र के समापन तक कोई और नुकसान होने दिए बगैर 11 रन जोड़े और टीम को 145 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। 

टी ब्रेक के बाद मेजबान टीम को चौथा झटका 148 के स्कोर पर हैंड्सकॉम्ब के रूप में लगा। उन्हें इशांत शर्मा ने कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच कराया। इसके बाद मार्श ने ट्रेविस हेड (58) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 84 रन जोड़े। मार्श का विकेट 235 के स्कोर पर गिरा। उन्होंने 98 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए। मार्श के आउट होने के बाद हेड भी टीम के 251 के स्कोर पर चलते बने। हेड ने 80 गेंदों की अपनी अर्धशतकीय पारी में छह चौके जड़े। हेड के आउट होने के बाद कमिंस और पेन ने मेजबान टीम को और झटका नहीं लगने दिया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement