Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कब, कहाँ और कैसे देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2018 क्रिकेट मैच लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन और लाइव कवरेज

कब, कहाँ और कैसे देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2018 क्रिकेट मैच लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन और लाइव कवरेज

India vs Australia, ICC Womens World Cup 2018: देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2018 क्रिकेट मैच ऑनलाइन हॉट स्टार पर और लाइव कवरेज स्टार सपोर्ट्स नेटवर्क पर

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: November 17, 2018 0:00 IST
Team India- India TV Hindi
Image Source : BCCI भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के अपने सबसे मुश्किल मुकाबले में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी हालांकि दोनों टीमों के लिये मुकाबला औपचारिकता का ही है। खिताब के प्रबल दावेदार भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक एक मैच बाकी रहते ही सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब शनिवार के मैच की कोई अहमियत नहीं रह गई है लेकिन भारत को बखूबी पता है कि अपने से बेहतर टीम को हराने से सेमीफाइनल में उसका मनोबल बढ़ेगा। 

दोनों टीमों ने अभी तक तीनों मैच जीते हैं और अगले राउंड राबिन मैच में एक और जीत से हौसला काफी बढ़ेगा। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जमाकर अपने इरादे जाहिर कर दिये थे। अनुभवी मिताली राज ने दो अर्धशतक जमाकर साबित कर दिया कि अनुभव का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने ये पारियां ऐसे समय में खेली जब टीम को इनकी सख्त जरूरत थी।

टी20 विश्व कप में कब खेला जाएगा भारत बनाम आयरलैंड मुकाबला?

टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 नवंबर (गुरुवार) को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा टी20 विश्व कप में भारत और आयरलैंड मुकाबला?

टी20 विश्व कप में भारत और आयरलैंड के बीच मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा।

टी20 विश्व कप में कितने बजे शुरू होगा भारत और आयरलैंड मैच?

टी20 विश्व कप में भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से शुरू होगा।

टी20 विश्व कप में भारत और आयरलैंड का मुकाबला टीवी पर कैसे देख सकते हैं?

टी20 विश्व में भारत और पाकिस्तान का मैच टीवी पर इन चैनलों पर देख सकते हैं-

भारत- स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट एचडी, डीडी नेशनल, डीडी स्पोर्ट्स।

पाकिस्तान- पीटीवी स्पोर्ट्स

बांग्लादेश- चैनल 9, बीटीवी, गाजी टीवी

श्रीलंका- एसएलआरसी (चैनल आई)

एशियाई देशों में- एरियाना टीवी, स्टार स्पोर्ट्स

कैरीबियाई देशों में- ईएसपीएन

यूरोप में- युप्प टीवी

दक्षिण अफ्रीका में- सुपर स्पोर्ट्स 

युनाइटेड किंगडम- स्काय स्पोर्ट्स, बीबीसी

यूएसए- विलो टीवी, ईएसपीएन 3

टी20 विश्व कप में भारत और आयरलैंड के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

टी20 विश्व कप में भारत और आयरलैंड मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉट स्टार, नाओ टीवी, सुपर स्पोर्ट्स लाइव, विलो टीवी ऑनलाइन, रैबिटहोल पर देख सकते हैं।

टी20 विश्व कप में भारत और आयरलैंड टीम का स्क्वॉड क्या है?

टी20 विश्व कप में भारत और आयरलैंड का स्क्वॉड इस प्रकार है-

भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, दयालन हेमलता, मानसी जोशी, वेदा कृष्णमूर्ति, स्मृति मंधाना, अनुजा पाटिल, मिताली राज, अरुनधती रेड्डी, जेमिमाह रॉड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, पूरा वस्त्राकर, राधा यादव, पूनम यादव।

ऑस्ट्रेलियाई टीम: राशेल हेन्स, मेगन शर्ट, एलिस विलानी, एलिसा हेली (डब्ल्यूके), मेग लैनिंग (सी), एलिस पेरी, डेलीसा किममिन्स, बेथ मूनी, एशलेघ गार्डनर, सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वेयरहम, निकोल बोल्टन, निकोला केरी, टायला व्लेमिनक

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement