Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टेस्ट Day 4, Highlights: पैट कमिंस ने मैच पांचवें दिन खींचा, जीत से 2 विकेट दूर भारत

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टेस्ट Day 4, Highlights: पैट कमिंस ने मैच पांचवें दिन खींचा, जीत से 2 विकेट दूर भारत

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टेस्ट Day 4: चौथे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट गिरा लिए हैं और टीम जीत से सिर्फ 2 विकेट दूर है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : December 29, 2018 13:41 IST
Team India
Image Source : GETTY IMAGES Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की जीत तय नजर आ रही है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक कंगारुओं ने 8 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया को अभी भी जीत के लिए 141 रनों की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से क्रीज पर पैट कमिंस (61) और नाथन लायन (6) रन बनाकर टिके हुए हैं। क्रिकेट की अनिश्चतताओं को दरकिनार कर दिया जाए तो भारत की जीत तय है। हालांकि मेलबर्न में खेल के पांचवें दिन बारिश की आशंका जताई जा रही है। आपको बता दें कि दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और एक-एक कर पवेलियन लौटते चले गए।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन पैट कमिंस (61*), शॉन मार्श (44), ट्रेविस हेड (34), उस्मान ख्वाजा (33) ने बनाए। भारत की तरफ से अब तक रविंद्र जडेजा ने 3, बुमराह, शमी ने 2-2 और ईशांत शर्मा ने 1 विकेट लिया है।

इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 106/8 पर घोषित कर दी। इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा। दूसरी पारी में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों खासकर पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी कराई। कमिंस ने अपने करियर की बेस्ट गेंदबाजी कराते हुए 27 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। कमिंस के अलावा जोश हेजलवुड ने भी 2 विकेट चटकाए।

भारत की तरफ से दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा (42), ऋषभ पंत ने (33) रनों की पारी खेली। विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले आउट हुए। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी भी 443/7 पर घोषित कर दी थी और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 151 रनों पर ढेर हो गई थी। (Live Scorecard)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टेस्ट Day 4, लाइव क्रिकेट स्कोर:

12:42 IST: 82वें ओवर की तीसरी गेंद पर कमिंस का बेहद खूबसूरत शॉट, ईशांत की फुल लेंथ गेंद को कमिंस ने सीधे बल्ले से गेंदबाज के बिलकुल बगल से खेला और चार रन बटोरे, ऑस्ट्रेलिया के 250 रन पूरे 

12:40 IST: 81वें ओवर की पहली गेंद पर कमिंस ने शानदार ड्राइव किया और जैसे ही गेंद बल्ले से निकली वैसे ही उस पर चार रनों की छाप लगी थी

12:38 IST: 81वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कमिंस ने चौका लगाया और इसके साथ ही उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया, आपको बता दें कि इसी टेस्ट की दूसरी पारी में कमिंस ने गेंदबाजी में भी अपने बेस्ट आंकड़े दर्ज किए थे 

12:34 IST: भारतीय टीम ने नई गेंद ले ली है और कम से कम 5 ओवर बचे हैं

12:29 IST: 79वें ओवर की तीसरी गेंद को लायन ने गैप में खेला और जब तक गेंद को फील्ड किया जाता, तब तक दोनों ने दो रन चुरा लिए

12:23 IST: भारत ने आधे घंटा खेल बढ़ाए जाने की मांग की है, इस दौरान 8 ओवर और फेंके जाएंगे 

12:18 IST: लायन और कमिंस टिके हुए हैं, भारती गेंदबाज शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं

12:08 IST: 74वें ओवर की तीसरी गेंद पर ईशांत ने लायन के खिलाफ LBW की हल्की अपील की लेकिन अंपायर ने अपील को ठुकराया

12:02 IST: 73वें ओवर की दूसरी गेंद पर कमिंस ने फ्लिक करके 2 रन चुराए

11:54 IST: भारत जीत से सिर्फ 2 विकेट दूर है

11:53 IST: 71वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत को 8वीं सफलता मिल गई, शमी की गेंद पर स्टार्क गच्चा खा गए और गेंद उनके स्टंप्स उखाड़ते हुए चली गई 

11:51 IST: 71वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्टार्क ने चौका बटोरा, शमी की गेंद को स्टार्क ने दिशा दिखाई और थर्ड मैन के बाहर भेज दिया

11:44 IST: 69वें ओवर की लगातार दो गेंदों पर स्टार्क हवा में शॉट खेल बैठे, हालांकि गेंद दोनों बार फील्डर से दूर रही

11:37 IST: 67वें ओवर की दूसरी गेंद पर कमिंस ने शानदार ड्राइव किया और गेंद कवर बाउंड्री की तरफ चली गई, कमिंस को 4 रन मिले

11:34 IST: 66वें ओवर की चौथी गेंद को कमिंस ने बेहतरीन तरीके से गेंदबाज के सिर के ऊपर से छह रनों के लिए खेल दिया, शानदार शॉट

11:30 IST: 65वें ओवर की तीसरी गेंद पर कमिंस के खिलाफ LBW की जोरदार अपील, लेकिन अंपायर पर अपील का कोई प्रभाव नहीं, कोहली ने काफी देर कर सोचने के बाद रिव्यू ना लेने का फैसला किया

11:29 IST: 65वें ओवर की पहली गेंद को स्टार्क ने हवा में खेला और गेंद लॉन्ग ऑन बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए चली गई

11:27 IST: जडेजा की गेंद लगातार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को छका रही हैं, भारत जीत से सिर्फ 3 विकेट दूर है

11:15 IST: 62वें ओवर की तीसरी गेंद पर जडेजा ने टिम पेन का विकेट झटका, पेन ने गेंद को कट करने की कोशिश की लेकिन गेंद ने बल्ला का बाहरी किनारा लिया और पंत के हाथों में चली गई

11:00 IST: 58वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पेन ने शानदार शॉट खेला और गेंद को चार रनों के लिए भेजा, काफी देर के बाद ऑस्ट्रेलिया को चौका मिला

10:54 IST: भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर शिकंजा कस दिया है

10:34 IST: अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं पैट कमिंस

10:32 IST: ऑस्ट्रेलिया को लगा छठा झटका, इशांत ने ट्रेविस हेड को किया बोल्ड। 157 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने अपना छठा विकेट गंवा दिया है। 51वें ओवर की तीसरी गेंद पर इशांत शर्मा ने ट्रेविस हेड की गिल्लियां उड़ा दीं। ऑस्ट्रेलिया को अभी भी जीत के लिए 242 रन चाहिए जबकि भारत को केवल 4 विकेट। 

10:13 IST: 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर फिर से पेन के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद फिर से फील्डर के बगल से चौके के लिए चली गई

10:11 IST: 45वें ओवर की तीसरी गेंद पर पेन के बल्ले का किनारा लगा और गेंद गली और तीसरी स्लिप के बीच में से चौके के लिए चली गई

10:00 IST: दिन के आखिरी सेशन का खेल शुरू हो चुका है, पेन और हेड क्रीज पर हैं

09:44 IST: टी का ऐलान हो गया है और भारत बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है

09:44 IST: पेन के क्रीज पर आते ही पंत ने मजेदार अंदाज में काफी कुछ कहा

09:31 IST: 40वें ओवर की पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट भी गिर गया और टीम इंडिया ने जीत की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया, जडेजा की गेंद पर मिचेल ने ड्राइव किया लेकिन गेंद हवा में चली गई और मिड विकेट पर कोहली ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की 

09:24 IST: 38वें ओवर की आखिरी गेंद पर मार्श ने अपने हाथ खोले और गेंद को लॉन्ग बाउंड्री के ऊपर से छह रनों के लिए भेज दिया, बेहद ही शानदार शॉट

09:23 IST: 38वें ओवर की दूसरी गेंद पर पंत ने हेड का कैच छोड़ा, जडेजा की गेंद ने हेड के बल्ले का बाहरी किनारा लिया था लेकिन पंत उस गेंद पर कैच नहीं ले सके 

09:03 IST: 33वें ओवर की पहली गेंद को हेड ने बाउंड्री के बाहर भेडा, ईशांत को गेंदबाजी में लाया गया है

08:57 IST: 33वें ओवर की पहली गेंद पर बुमराह ने LBW की जोरदार अपील की और अंपायर ने मार्श को आउट करार दिया, मार्श ने रिव्यू लेने का फैसला किया, रिव्यू में भी मार्श आउट करार

08:52 IST: 31वें ओवर की पहली गेंद को मार्श ने चौके के लिए भेजा, मार्श का बेहतरीन स्ट्रोक

08:46 IST: 30वें ओवर की पहली गेंद पर मार्श का शानदार स्ट्रोक, मार्श ने क्रीज से आगे निकलकर गेंद को गेंदबाज के सिर के ऊपर से खेला और गेंद को छह रनों के लिए भेजा

08:41 IST: 29वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्श के खिलाफ कॉट बिहाइंड की जोरदार अपील लेकिन अंपायर पर अपील का कोई प्रभाव नहीं

08:40 IST: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का पिछले 10 साल में सबसे खराब प्रदर्शन

08:27 IST: 25वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्श का बेहद खूबसूरत स्ट्रोक, मार्श ने फुल लेंथ गेंद को गेंदबाज के बगल से खेला और चार रन बटोरे

08:23 IST: 24वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हेड ने करारा ड्राइव किया और गेंद ऐक्स्ट्रा कवर बाउंड्री के बाहर चली गई

08:20 IST: 23वें ओवर की आखिरी गेंद को शेन मार्श ने फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए भेजा

08:10 IST: 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर ख्वाजा के खिलाफ LBW की जोरदार अपील, अंपायर ने थोड़ी देर के सोचने के बाज ख्वाजा को आउट करार दिया, ख्वाजा ने रिव्यू लेने का फैसला किया और रिव्यू में भी ख्वाजा आउट, भारत को तीसरी सफलता मिली 

07:54 IST: 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर ख्वाजा का करारा प्रहार, ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को ख्वाजा ने कट किया और गेंद को बैकवर्ड प्वॉइंट बाउंड्री के बाहर भेजा

07:50 IST: 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल चोटिल हो गए, ख्वाजा ने जडेजा की गेंद पर स्वीप शॉट खेला था और गेंद शॉर्ट पर खड़े मयंक की गर्दन पर लग गई, फिजियो मैदान पर आ चुके हैं और पहली नजर में चोट गंभीर नजर आ रही है, मयंक को मैदान से बाहर ले जाया गया है और उनकी जगह के एल राहुल को लाया गया 

07:45 IST: 15वें ओवर की चौथी गेंद पर मार्श ने बेहद खूबसूरत ड्राइव खेला और गेंद को लॉन्ग ऑफ के बाहर टार रनों के लिए भेजा

07:44 IST: लंच के बाद के पहले ओवर की पहली गेंद पर मार्श के पैड पर लगकर चौके के लिए चली गई, हालांकि अंपायर ने उसे लेग बाई करार नहीं दिया

07:43 IST: लंच के बाद खेल दोबारा शुरू, मार्श और ख्वाजा क्रीज पर 

07:04 IST: लंच तक भारत मजबूत स्थिति में, ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट गिरे 

06:54 IST: 11वें ओवर की पहली गेंद पर ख्वाजा ने क्रीज से आगे निकलकर शॉट खेला और लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का जड़ा

06:50 IST: मोहम्मद शमी को गेंदबाजी में लाया गया है

06:47 IST: 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिर गया, जडेजा की गेंद पर हैरिस बल्ला चला बैठे और गेंद टर्न लेने के बाद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई शॉर्ट लेग में खड़े मयंक अग्रवाल के हाथों में चली गई 

06:39 IST: आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर ख्वाजा ने रिवर्स स्वीप शॉट खेला और गेंद को चार रनों के लिए भेजा

06:35 IST: सातवें ओवर की पहली गेंद पर हैरिस ने गेंद को चार रनों के लिए भेजा, बुमराह की फुल लेंथ गेंद पर हैरिस ने स्ट्रेट ड्राइव शॉट खेला और चौका जड़ा

06:34 IST: छठे ओवर की छठी गेंद पर ख्वाजा के खिलाफ कैच आउट की जोरदार अपील, अंपायर पर अपील का कोई प्रभाव नहीं, कोहली ने साथी खिलाड़ियों से बातचीत करने के बाद रिव्यू लेने का फैसला किया, रिव्यू में भी ख्वाजा नॉट आउट करार, भारत ने रिव्यू गंवाया

06:32 IST: छठे ओवर की तीसरी गेंद पर ख्वाजा ने आगे बढ़कर शॉट खेला और गेंद को लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर भेजा

06:31 IST: गेंदबाजी में बदलवा, रविंद्र जडेजा को गेंदबाजी में लाया गया है

06:22 IST: चौथी गेंद की तीसरी गेंद पर ख्वाजा के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चली गई

06:21 IST: भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की है, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज दबाव में

06:11 IST: अगली ही गेंद पर बुमराह ने फिंच को कोहली के हाथों कैच आउट करा भारत के लिए विकेटों का खाता खोला, बुमराह की ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर फिंच बल्ला लगा बैठे और कोहली ने स्लिप में आसान कैच लपक लिया, टीम इंडिया जीत से 9 विकेट दूर 

06:09 IST: दूसरे ओवर की पहली गेंद पर एरोन फिंच के खिलाफ LBW की जोरदार अपील, लेकिन अंपायर पर अपील का कोई प्रभाव नहीं, कोहली ने काफी देर तक बातचीत करने के बाद रिव्यू ना लेने का फैसला किया

06:05 IST: पैट कमिंस ने कुछ इस तरह करियर की बेस्ट गेंदबाजी कराई

06:04 IST: पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी की

06:02 IST: ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर एरोन फिंच और मार्कस हैरिस क्रीज पर उतर चुके हैं, टीम इंडिया भी मैदान में उतरी 

05:54 IST: अगली ही गेंद पर हेजलवुड ने पंत का विकेट गिरा दिया और पंत के आउट होते ही भारत ने अपनी दूसरी पारी भी घोषित कर दी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य रखा है

05:51 IST: 38वें ओवर की दूसरी गेंद पर पंत ने बेहद खूबसूरत शॉट खेला, फुल लेंथ गेंद पर पंत ने अपने हाथ खोले और गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से छह रनों के लिए भेज दिया

05:49 IST: 37वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कमिंस ने शमी के खिलाफ कैच आउट की अपील की, पेन ने काफी देर तक सोचने के बाद रिव्यू लेने का फैसला किया लेकिन रिव्यू में भी शमी नॉट आउट करार

05:45 IST: अगली ही गेंद पर कमिंस ने जडेजा का विकेट झटक लिया, कमिंस ने फिर से गेंद को शॉर्ट रखा और इस बार गेंद ने जडेजा के बल्ले का किनारा लिया और हवा में उछल गई, ख्वाजा ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की

05:44 IST: 37वें ओवर की दूसरी गेंद कमिंस ने शॉर्ट रखी और उस गेंद पर जडेजा ने शानदार पुल किया, गेंद डीप मिड विकेट बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए चली गई

05:31 IST: 35वें ओवर की दूसरी गेंद को पंत ने सीमारेखा के बाहर 4 रनों के लिए पहुंचाया

05:25 IST: 33वें ओवर की आखिरी गेंद पर पैट कमिंस ने मयंक अग्रवाल को बोल्ड कर भारत का छठा विकेट गिरा दिया और इस विकेट के साथ ही कमिंस ने इस पारी में अपने पांच विकेट भी पूरे कर लिए

05:20 IST: 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत को बाई के रूप में चार रन मिले

05:16 IST: 32वें ओवर की दूसरी गेंद पर पंत ने कलात्मक शॉट खेला और गेंद को चार रनों की सैर कराई

05:14 IST: 30वें ओवर की दूसरी और चौथी गेंद पर मयंक ने शानदार छक्के लगाए और अपने इरादे जाहिर कर दिए कि टीम इंडिया तेजी से रन बनाएगी

05:03 IST: चौथे दिन भारत चाहेगा कि तेजी से ज्यादा से ज्यादा रन बनाए

05:00 IST: भारत की तरफ से चौथे दिन क्रीज पर ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल उतर चुके हैं

मजबूत बढ़त के साथ अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज कमिंस के सामने एक के बाद एक ढेर होते चले गए और मेहमान टीम ने दिन का अंत पांच विकेट के नुकसान पर 54 रनों के साथ किया। भारत ने हालांकि अपनी बढ़त को 346 रनों तक पहुंचा कर अपने आप को मजबूत कर लिया है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement