भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच मेजबान टीम ने 146 रनों से अपने नाम कर लिया। ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच को जीतने के साथ ही कंगारुओं ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 56 ओवरों में महज 140 रनों पर ही ढेर हो गई। दूसरी पारी में भारत का कोई भी बल्लेबाज कंगारू गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और पूरी टीम महज 140 पर सिमट गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क, नाथन लायन ने 3-3, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट हासिल किए।
Live Updates of India vs Australia, 2nd Test Day 5
09:03 IST: दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क, नाथन लायन ने 3-3, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट हासिल किए
09:00 IST: भारतीय टीम 56 ओवरों में महज 140 रनों पर ही ढेर हो गई
08:58 IST: दूसरे मैच को जीतने के साथ ही कंगारुओं ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है
08:55 IST: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच मेजबान टीम ने 146 रनों से अपने नाम कर लिया
08:49 IST: 55वें ओवर की आखिरी गेंद पर उमेश यादव भी पवेलियन लौटे, स्टार्क ने अपनी ही गेंद पर उमेश को कैच आउट किया, स्टार्क ने इसी ओवर की पहली गेंद शॉर्ट फेंकी थी और वो उमेश के कंधे पर लग गई थी, इसके बाद स्टार्क ने लगातार उनके शरीर पर छोटी गेंद फेंकी और आखिर में उनका विकेट झटक लिया
08:41 IST: 54वें ओवर की चौथी गेंद पर पंत का विकेट गिर गया, लायन ने पंत को अपने जाल में फंसाया, लायन की गेंद पर पंत ने आगे बढ़कर शॉट खेला और गेंद बल्ले पर अच्छे से आई नहीं और मिड विकेट पर मौजूद फील्डर मार्कस हैरिस ने हवा में डाइव लगाकर शानदार कैच ले लिया
08:38 IST: 54वें ओवर की पहली गेंद पर पंत ने कट शॉट खेला और गेंद को चार रनों के लिए भेजा, लायन ने पंत को शॉट खेलने की जगह दी थी और पंत ने उसका पूरा फायदा उठाया
08:36 IST: 53वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उमेश यादव के खिलाफ LBW की जोरदार अपील, लेकिन अंपायर पर अपील का कोई प्रभाव नहीं
08:35 IST: भारतीय टीम के लिए ईशांत-जडेजा के बीच मनमुटाव की खबरें भी सामने आ रही हैं
08:31 IST: पंत और उमेश यादव ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना करने की कोशिश करते हुए
08:21 IST: 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर पंत को चौका मिला, स्टार्क की गेंद ने पंत के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए चली गई
08:18 IST: पांचवें दिन भारत को विहारी के रूप में जल्द छठा झटका लगा
08:13 IST: 47वें ओवर की आखिरी गेंद पर हनुमा विहारी का विकेट भी गिर गया, स्टार्क की गेंद हनुमा के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर उनके थाई पैड पर लगी और स्क्वॉयर लेग पर खड़े फील्डर के पास चली गई, भारत को बड़ा झटका लगता हुआ, ऑस्ट्रेलिया जीत से 4 विकेट दूर
07:58 IST: मिचेल स्टार्क ने दिन का दूसरा ओवर फेंका और बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा ली
07:53 IST: दिन का पहला ओवर लायन ने शानदार फेंका और बल्लेबाजों को हाथ खोलने का कोई मौका नहीं दिया
07:51 IST: पंत और हनुमा विहारी क्रीज पर उतर चुके हैं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दिन का पहला ओवर लायन फेंकते हुए
07:47 IST: हनुमा विहारी और ऋषभ पंत से टीम इंडिया को चमत्कार की उम्मीद होगी
07:46 IST: भारत के लिए आज का दिन बेहद अहम है
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम से उम्मीद थी कि वह दो दिन रहते इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी, लेकिन उसकी सलामी जोड़ी एक बार फिर विफल रही। मिशेल स्टार्क ने पारी की चौथी गेंद पर ही लोकेश राहुल (0) को बोल्ड कर दिया। एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शतक जमाने वाले चेतेश्वर पुजारा (4) 13 के कुल स्कोर पर जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेट के पीछे कप्तान टिम पेन के हाथों धरे गए।
भारतीय कप्तान विराट कोहली पर एक बार फिर टीम को बचाने की जिम्मेदारी आन पड़ी थी, लेकिन नाथन लॉयन की गेंद पर वह 17 के निजी स्कोर पर उस्मान ख्वाजा के हाथों लपके गए। यह मेजबान टीम के लिए बड़ा विकेट था। यहां से उसके आत्मविश्वास में बेहद इजाफा हुआ। दूसरे सलामी बल्लेबाज मुरली विजय विकेट पर थे, लेकिन लॉयन ने उन्हें खूबसूरती से बोल्ड कर भारत का स्कोर 55 रनों पर चार विकेट कर दिया। अब क्रिज पर उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे और आस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हनुमा विहारी थे। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 43 रन जोड़ लिए थे। हेजलवुड ने रहाणे को 30 के निजी स्कोर पर आउट कर भारत की मैच जीतने की उम्मीद लगभग समाप्त कर दीं। हनुमा 58 गेंदों पर चार चौके मार 24 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ ऋषभ पंत 19 गेंदों पर नौ रन बनाकर खेल रहे हैं।