ब्रिस्बेन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले टी20 मैच में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों को जगह दी गई है। भारतीय टीम का इरादा इस मैच को जीतकर सीरीज का आगाज करने का होगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम चाहेगी कि वो अब तक के अपने प्रदर्शन को भुलाकर भारत के खिलाफ नए तरीके से आगाज करे।
इसी साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर प्रतिबंध लगा दिया था। तब से आस्ट्रेलियाई क्रिकेट एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है। स्मिथ और वार्नर टीम के बेहद अहम सदस्य थे और इन दोनों के कारण आस्ट्रेलिया को जो नुकसान उठाना पड़ा है वो हालिया दौर में उसको मिली लगातार हारों से पता चला है। ऐसे में भारत के सामने जो आस्ट्रेलियाई टीम खड़ी हैं वो काफी कमजोर सी दिखाई पड़ रही है।
फिलहाल जानिए मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का पहला क्रिकेट मैच कब और किस ग्राउंड पर खेला जाएगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ब्रिस्बेन (गाबा क्रिकेट ग्राउंड) में बुधवार (21 नवंबर) को खेला जाएगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टी20 मैच का लाइव प्रसारण (Live Broadcasting) भारतीय समय टीवी पर कितने बजे शुरू होगी?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टी20 मैच को आप भारतीय समयानुसार दिन में दोपहर 1 बजकर 20 मिनट से टीवी और ऑनलाइन लाइव देख सकते हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 किस टीवी चैनल पर लाइव देख सकते हैं?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच आप सोनी पिक्चर नेटवर्क (सोनी सिक्स, सोनी टेन) के साथ एसपीएनआई पर देख सकते हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच मोबाइल और लैपटॉप पर ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस पहले टी20 क्रिकेट मैच को आप Sonyliv.com पर जाकर या Sony के ऑफिशियल ऐप पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा अगर आप जियो टीवी यूजर हैं तो वहां भी आप इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
आप इंडिया वस ऑस्ट्रेलिया मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी और लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट्स के लिए इंडिया टीवी हिंदी पर भी पा सकते हैं।