Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भरत अरुण ने बताया, भारतीय गेंदबाजों के चौका या छक्का खाते ही मुझ पर चिल्लाते हैं शास्त्री

भरत अरुण ने बताया, भारतीय गेंदबाजों के चौका या छक्का खाते ही मुझ पर चिल्लाते हैं शास्त्री

टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने दिलचस्प खुलासा करते हुए बताया कि जैसे ही कोई गेंदबाज बाउंड्री खाता है तो ड्रेसिंग रूम में बैठे कोच रवि शास्त्री मुझ पर चिल्लाने लगते हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : January 29, 2021 13:57 IST
Ravi Shastri and Jasprit Bumrah
Image Source : GETTY Ravi Shastri and Jasprit Bumrah

टीम इंडिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। जिसमें टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज जैसे कि इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, आर. अश्विन, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बावजूद बेंच स्ट्रेंथ के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, और टी. नटराजन जैसे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने अनुभव नहीं बल्कि कौशल से टीम इंडिया को जीत की रेस में आगे रखा। ऐसे में टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने दिलचस्प खुलासा करते हुए बताया कि जैसे ही कोई गेंदबाज बाउंड्री खाता है तो ड्रेसिंग रूम में बैठे कोच रवि शास्त्री मुझ पर चिल्लाने लगते हैं। 

टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर. अश्विन के साथ यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अरुण ने कहा, "वो ( रवि शास्त्री ) ड्रेसिंग रूम में बैठकर पूरा मैच फॉलो करते हैं। लेकिन उन्हें कतई पसंद नहीं है कि गेंदबाज को बाउंड्री पड़े।"

अरुण ने आगे कहा, "वो नहीं चाहते हैं कि गेंदबाज रन खाए। वो चाहते हैं कि जब हम गेंदबाजी करें तो सिर्फ विकेट ही लेते रहें। और जब हम बल्लेबाजी करें तो सिर्फ रन बनाते रहे। अगर कोई भी गेंदबाज 2 या उससे अधिक बाउंड्री खा जाता है तो शास्त्री जोर से चिल्लाते हैं। जिसके बारे में मुझे पहले से ही पता रहता है।"

ये भी पढ़े - घर खरीदने के लिए कन्फ्यूज पंत ने फैन्स से पूछा सवाल तो फिर सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

बता दें कि टीम इंडिया के गेंदबाजी पूल को मजबूत बनाने में कोच भरत अरुण का काफी योगदान रहा है। यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज में प्रमुख गेंदबाजों के ना होने से भी टीम इंडिया के युवा गेंदबाजों ने दबदबा बनाए रखा। इतना ही नहीं पिछले 2-3 साल से टीम इंडिया के गेंदबाजों का घरेलू और विदेशी सरजमीं पर प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा है। जिसकी सभी तारीफ करते हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आगामी इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं। जिसकी शुरुआत 5 फरवरी से चेन्नई टेस्ट मैच के साथ होनी है। 

ये भी पढ़े - कोहली और रहाणे की कप्तानी में क्या है बड़ा अंतर, गेंदबाजी कोच ने किया खुलासा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement