Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बेंगलुरु टेस्ट: बारिश ने रोका तीसरे दिन का खेल

बेंगलुरु टेस्ट: बारिश ने रोका तीसरे दिन का खेल

बेंगलुरु: बारिश ने भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार के खेल पर पूरी तरह से पानी फेर दिया। गौरतलब है

India TV News Desk
Updated on: November 16, 2015 13:03 IST
बेंगलुरु टेस्ट: बारिश...- India TV Hindi
बेंगलुरु टेस्ट: बारिश ने रोका तीसरे दिन का खेल

बेंगलुरु: बारिश ने भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार के खेल पर पूरी तरह से पानी फेर दिया। गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर इससे पहले टी-20 और वन-डे मैचों की सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है।

सोमवार सुबह होने वाले तीसरे दिन के खेल के भोजनकाल तक शुरू होने के आसार नहीं हैं। दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल सोमवार को स्थानीय समयनुसार सुबह 9.15 बजे शुरू होना था। इससे पहले भी दूसरे दिन बारिश के कारण दोपहर दो बजे दिन के खेल को रद्द कर दिया गया।

भारत ने पहले दिन शानिवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 80 रन बना लिए थे। दूसरे दिन के खेल में शिखर धवन 45 और मुरली विजय 28 रनों पर नाबाद लौटे।

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 214 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारतीय टीम पहली पारी की तुलना में अब भी 134 रन पीछे है। चार मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। इसमें मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 108 रनों से हराया था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement