कोलकाता। शाहबाज अहमद के आलराउंड खेल के दम पर तपन मेमोरियल ने बुधवार को यहां मोहन बागान को 33 रन से हराकर बंगाल टी20 चैलेंज का खिताब जीता। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से खेलने वाले शाहबाज ने चार छक्कों और दो चौकों की मदद से 41 गेंदों पर 54 रन बनाये जिससे तपन मेमोरियल ने छह विकेट पर 145 रन बनाये।
शाहबाज ने इसके बाद दस रन देकर पांच विकेट लिये और मोहन बागान की टीम को 18 ओवर में 112 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभायी। शाहबाज ने जीत के बाद कहा, "ये मैंने तपन मेमोरियल के लिए किया। कल शाम मेरे छोटी चोट थी और फिजियो आदित्यदा ने मुझे आज के दिन फिट होने के लिए कड़ी मेहनत की।"
बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) द्वारा आयोजित छह टीमों की ‘बंगाल टी20 चैलेंज’ टूर्नामेंट से इडेन गार्डेन्स पर कोरोना काल में करीब 8 महीने बाद क्रिकेट की वापसी हुई। सीएबी ने टूर्नामेंट के लिए सभी स्वास्थ्य नियमों के साथ जैव-सुरक्षित (बायो-बबल) माहौल तैयार किया था।
शाहबाज ने सीएबी की सराहना करते हुए कहा, "मुझे अब एक बायो-बबल में रहने की आदत है। लेकिन यहां मैं पुराने दोस्तों के साथ था और इससे बहुत फर्क पड़ा।"