Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बंगाल क्रिकेट के चयनकर्ता को हुआ कोरोना, सीएबी अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने दी जानकारी

बंगाल क्रिकेट के चयनकर्ता को हुआ कोरोना, सीएबी अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने दी जानकारी

कोरोना वायरस महामारी अब धीरे-धीरे क्रिकेट की दुनिया में अपने पैर पसार रही है। खबर आ रही है कि बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने जानकारी दी है कि राज्य टीम के चयनकर्ता सागरमय सेनशर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 29, 2020 23:14 IST
बंगाल क्रिकेट के...
Image Source : CRICKET ASSOCIATION OF BENGAL बंगाल क्रिकेट के चयनकर्ता को हुआ कोरोना, सीएबी अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने दी जानकारी

कोरोना वायरस महामारी अब धीरे-धीरे क्रिकेट की दुनिया में अपने पैर पसार रही है। खबर आ रही है कि बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने जानकारी दी है कि राज्य टीम के चयनकर्ता सागरमय सेनशर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

बंगाल के 54 साल के पूर्व तेज गेंदबाज सेनशर्मा 1989-90 में रणजी ट्राफी जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। बताया जा रहै है कि सेनशर्मा अपनी पत्नी के संपर्क में आने से कोरोना वायरस के चपेट में आये।

डालमिया ने पीटीआई से कहा, ‘‘पहले उनकी पत्नी कोविड-19 पॉजिटिव मिली थी। उनके ठीक होने के बाद सागरमय इसकी चपेट में आ गये। उनके परिवार के बाकी सदस्य इससे संक्रमित नहीं है। सीएबी ने उनके सभी बकाये का भुगतान कर दिया है।’’ उन्हें ईएम बाईपास के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 277 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इस तरह बंगाल में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 4800 को पार कर गया है। यही नहीं, बंगाल में कोरोना से मरने वालों की संख्या 230 पहुंच गई है। 

(With PTI inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement