Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्टोक्स ने गलत इशारों से समलैंगिक पुरुषों का मजाक उड़ाया: दरबान

स्टोक्स ने गलत इशारों से समलैंगिक पुरुषों का मजाक उड़ाया: दरबान

दरबान एंड्रयू कनिंगहम ने कहा कि स्टोक्स ने तेज आवाज में महिलाओं जैसा व्यवहार करने वाले विलियम ओ कोनोर और काई बैरी का मजाक उड़ाया।

Reported by: IANS
Published on: August 07, 2018 21:01 IST
बेन स्टोक्स- India TV Hindi
बेन स्टोक्स

लंदन: बेन स्टोक्स से जुड़े कथित झगड़े की सुनवाई के दौरान एक दरबान ने बताया कि इस आलराउंडर ने दो समलैंगिक पुरुषों का गलत इशारों से मजाक उड़ाया और बेहूदा तरीके से शोर भी मचाया। दरबान एंड्रयू कनिंगहम ने कहा कि स्टोक्स ने तेज आवाज में महिलाओं जैसा व्यवहार करने वाले विलियम ओ कोनोर और काई बैरी का मजाक उड़ाया जो ब्रिस्टल के मबार्गो नाइटक्लब में नियमित तौर पर आते रहते थे। 

सुनवाई के पहले दिन सोमवार को ब्रिस्टल क्राउन कोर्ट ने 27 साल के स्टोक्स की फुटेज देखी थी जिसमें वह पिछले साल 25 सितंबर को तड़के मबार्गो के बाहर 27 साल के रेयान अली और 28 साल के रेयान हेल से झगड़ रहे हैं। 

एजबस्टन में इंग्लैंड की भारत के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाने वाले स्टोक्स के अलावा अली और हेल ने भी झगड़े के आरोपों का खंडन किया है। 

अभियोजन पक्ष के वकील ने ज्यूरी से कहा कि स्टोक्स ने पहले हेल और अली को नीचे गिराया। कनिंगहम को गवाह के तौर पर पेश किया गया और उन्होंने कहा कि वह ओ कोनोर और बैरी को जानते हैं और वे नियमित तौर पर यहां आते हैं। उन्होंने कहा कि स्टोक्स और इंग्लैंड टीम के उनके साथ एलेक्स हेल्स लौटकर क्लब आये लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया क्योंकि तब तड़के दो बजे से ज्यादा का समय हो चुका था। स्टोक्स को उन्होंने ‘जिंजर वन’ कहा है। 

कनिंगहम ने कहा,‘‘जिंजर वन ने मुझे 60 पौंड देने की पेशकश की और अंदर जाने देने के लिये कहा। उसने अपने दोस्त से बात की और उसने कहा कि 300 पौंड ले लो और हमें अंदर जाने दो लेकिन मैंने तब भी उन्हें मना कर दिया।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘उसने इसके बाद अपशब्दों का उपयोग किया। कनिंगहम के सोने के दांतों और टैटू का मजाक उड़ाया। इसके बाद जिंजर ने बैरी और ओ कोनोर का मजाक उड़ाया। वह कुछ बोल नहीं रहा था सिर्फ शोर कर रहा था।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement