Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बेन स्टोक्स ने ब्रिटेन नेशनल हेल्थ सर्विस के लिए हॉफ मैराथन में हिस्सा लेकर फंड जुटाया

बेन स्टोक्स ने ब्रिटेन नेशनल हेल्थ सर्विस के लिए हॉफ मैराथन में हिस्सा लेकर फंड जुटाया

स्टोक्स ने कहा, "यह काफी मुश्किल है। अगर आप योगदान दे सकते हैं तो कीजिए। यह सभी एक महान कार्य के लिए हो रहा है।"

Reported by: IANS
Updated on: May 06, 2020 15:28 IST
Ben Stokes raises funds for UK National Health Service by participating in the Half Marathon- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Ben Stokes raises funds for UK National Health Service by participating in the Half Marathon

लंदन। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने ब्रिटेन नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) के लिए हाफ मैराथन में हिस्सा लेकर फंड जुटाया जिसका उपयोग कोविड-19 से लड़ाई में किया जाएगा। स्टोक्स ने मंगलवार को अपने घर के पास उत्तरी-पूर्व इंग्लैंड में यह दौड़ एक घंटे 39 मिनट में पूरी की और इस रेस से एकत्रित हुए पैसे को एनएचएस की चैरिटी और नेशनल चिल्ड्रन क्रिकेट चैरिटी में देने का फैसला किया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में उन्होंने प्रशंसकों से अपील की है कि वह तीन एमेच्योर क्रिकेटरों द्वारा फंड जुटाने के लिए बनाए गए पेज में दान दें। यह तीनों अपने घर के गार्डन में फुल मैराथन दौड़ते हैं।

स्टोक्स ने कहा, "यह काफी मुश्किल है। अगर आप योगदान दे सकते हैं तो कीजिए। यह सभी एक महान कार्य के लिए हो रहा है।"

ये भी देखें - क्या सच में ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में निवेश करना चाहती है केकेआर? सीईओ ने दिया जवाब

इससे पहले, चांस टू साइन लॉरा कोर्डिग्ले के मुख्य कार्यकारी ने कहा था, "स्टोक्स के लिए उनकी मेहनत देखना और उनका साथ देना काफी शानदार है। मुझे उम्मीद है कि वह अपने नाम से बड़ी रकम जुटाएंगे, लेकिन उनका फंड जुटाने के लिए पेज के साथ आना अच्छी बात है।"

इंग्लैंड में सभी तरह की गतिविधियां एक जुलाई तक के लिए स्थगित हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement