वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में विजयी प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने मैच के बाद अपनी चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। बता दें, मैच के अंतिम शणों में स्टोक्स मैदान पर असहज महसूस कर रहे थे जिसके बाद वह अपने ओवर को बीच में छोड़कर ही मैदान से बाहर चले गए थे। बाद में उनका ओवर कप्तान जो रूट ने पूरा किया था।
मैच के बाद स्टोक्स ने अपनी चोट के बारे में कहा ''मैं ठीक हूं। शरीर में काफी अकड़न लग रही थी। मैंने स्टुअर्ट ब्रॉड से कहा था कि मुझे अकड़न महसूस हो रही है। आपको क्या लगता है और उन्होंने कहा था कि रूक जाओ। ऐसा ही कुछ मेरे साथ 3-4 साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए हुआ था। मैं रिस्क नहीं ले सकता था। मैंने समझदारी भरा फैसला लिया और अपने शरीर की सुनी।''
स्टोक्स ने इस मैच की पहली इनिंग में अपने टेस्ट करियर की सबसे धीमी पारी खेली तो दूसरी पारी में तेज तर्रार अर्धशतक भी जड़ा। अपनी इस धाकड़ परफॉर्मेस के बारे में उन्होंने कहा ''मैं हमेशा वही करूंगा, जो मुझे करने के लिए कहा जाएगा।''
ये भी पढ़ें - ENG vs WI 2nd Test : बेन स्टोक्स के ऑलराउंड परफॉर्मेस से लेकर अंपायरों के रिकॉर्ड 17 गलत फैसलों तक जानिएं मैच की 5 बड़ी बातें!
अपनी दोनों पारियों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''दोनों पारियों में अलग भूमिका अदा की। पहली पारी सिंपल थी। हम जितना अधिक स्कोर कर सकते थे, हमें करना था। लेकिन 11 ओवरों में 90 रन रन ने हमें खेल में बढ़त दिलाई। इसका ज्यादा क्रेडिट गेंदबाजों को जाता है, जिन्होंने नई गेंद से गेंदबाजी की। हमारे बीच बैटिंग ऑर्डर को लेकर कुछ बातचीत हुई। यह काफी सकारात्मक कदम था।''
उन्होंने कहा, ''इस टेस्ट मैच से ड्रॉ होना अच्छा नहीं था। मुझे अपने एजेंट नील फेयरब्रदर का मैसेज मिला और उन्होंने कहा कि जब उन्होंने पहली बार मुझे खेलते हुए देखा था तो कभी नहीं सोचा था कि मैं एक पारी में 300 गेंद खेलूंगा।''
उल्लेखनीय है, स्टोक्स के ऑलराउंड परफॉर्मेंस के दम पर इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच को 113 रनों से जीतने में कामयाब रहा। इस टेस्ट मैच में स्टोक्स ने 254 रन बनाने के साथ-साथ तीन विकेट भी लिए। तीन मैच की यह सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। सीरीज का अंतिम मुकाबला इसी मैदान पर 24 जुलाई से खेला जाना है।