भारत ने अहमदाबाद में बने दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 8 रन से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-2 से बराबरी हासिल कर ली। जिसके चलते अब सीरीज का अंतिम मैच 20 मार्च को खेला जाएगा। इसी बीच इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स जल्द से जल्द चौथे मैच में मिली हार को भुलाकर हर हाल में 5वें टी20 मैच में जीत के साथ सीरीज पर कब्ज़ा जमाना चाहते हैं।
गौरतलब है कि भारत ने 20 ओवर में इंग्लैंड को 186 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 8 विकेट पर 177 रन बना सकी और भारत ने मैच 8 रन से अपने नाम कर लिया। इस तरह हार के बाद स्टोक्स ने प्रेसवार्ता में कहा, "एक आदर्श संसार में आप जल्द से जल्द हार को भुलाकर अगले मैच में जीत के बारे में सोचते हैं। इसलिए हमारा ध्यान अभी से अगले मैच पर है।"
स्टोक्स ने आगे कहा, "हम अगले मैच में काफी अधिक दबाव के साथ खेल रहे होंगे क्योंकि जो भी वो मैच जीतेगा वो सीरीज पर कब्ज़ा जमाएगा। इसलिए इस तरह की स्थिति में भारतीय परिस्थितियों का सामना करने से हमें आगामी टी20 विश्वकप के लिए भी तैयारी में मदद मिलेगी।"
यह भी पढ़ें- 'सुपरमैन' बने बेन स्टोक्स, हार्दिक पंड्या का बेहतरीन कैच लपक कर मचाई सनसनी- देखें वीडियो
वही स्टोक्स ने अंत में हर हाल में सीरीज जीतने को लेकर कहा, "अगला मैच फ़ाइनल है क्योंकि हम हारे तो सीरीज हाथ से निकल जाएगी। हम जीतना चाहते हैं और टीम को जीत की आदत डलवाना चाहते हैं। इस तरह दबाव भरी स्थिति में जीत हासिल करने का अलग ही सुक्ध अहसास होता है। हमारा ध्यान उसी पर है।"
यह भी पढ़ें- VIDEO : सूर्यकुमार विवादास्पद तरीके से हुए आउट, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
बता दें कि चौथे टेस्ट मैच में स्टोक्स ने गेंदबाजी में एक विकेट लिया तो बल्लेबाजी में 200।00 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 23 गेंदों पर 46 रन भी बनाए। मगर शार्दुल ठाकुर की स्लोवर गेंद पर उनके आउट होते ही इंग्लैंड जीत से दूर होती चली गई और उसे 8 रन से हार का सामना करना पड़ा।