Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बेन स्टोक्स ने श्रीलंका दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से खुद को किया बाहर

बेन स्टोक्स ने श्रीलंका दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से खुद को किया बाहर

पिता के निधन का शोक मना रहे इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स ने श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाहर रहने का फैसला किया है।

Reported by: Bhasha
Updated on: December 11, 2020 20:24 IST
Ben Stokes excludes himself from Test series on Sri Lanka tour, Jofra Archer given rest- India TV Hindi
Image Source : AP Ben Stokes excludes himself from Test series on Sri Lanka tour, Jofra Archer given rest

लंदन। पिता के निधन का शोक मना रहे इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स ने श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाहर रहने का फैसला किया है जबकि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के कार्यभार प्रबंधन के कारण दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए चुनी गयी 16 सदस्यीय इंग्लैंड टीम में शामिल नहीं किया गया। 

ये भी पढ़ें - ऋषभ पंत या ऋद्धिमान साहा? ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए मांजरेकर ने इसे चुना विकेट कीपर

स्टोक्स और आर्चर की अगले साल फरवरी में भारत के खिलाफ होने वाली श्रृंखला के लिए वापसी लगभग तय है। इंग्लैड की टीम दो जनवरी को श्रीलंका दौरे पर रवाना होगी, जहां गॉल स्टेडियम में उसे 14 से 18 जनवरी तक पहला और 22 से 26 जनवरी तक दूसरा टेस्ट मैच खेलना है। 

ये भी पढ़ें - NZ vs WI : कैच छोड़ने पर शेनन गैब्रियल ने दी ब्रावो को बीच मैदान में गाली, वीडियो हुआ वायरल

कोविड-19 महामारी के कारण इस श्रृंखला का आयोजन जैव सुरक्षित माहौल में होगा जहां स्टेडियम में भी दर्शको कों अनुमति नहीं होगी। टीम में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ की वापसी हुई है जबकि जोस बटलर और बेन फॉक्स के रूप में दो और विकेटकीपर पहले से टीम में है। 

ये भी पढ़ें - मिस्बाह उल हक का बड़ा खुलासा, पीसीबी से हुई थी न्यूजीलैंड दौरे से हटने के विकल्प पर चर्चा

टीम में एसेक्स के युवा डैन लॉरेंस इकलौते नये खिलाड़ी है। उन्हें प्रथम श्रेणी के 74 मैचों का अनुभव है। 

इंग्लैंड टेस्ट टीम: जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टॉ, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, जैक क्रावले, सैम कुरेन, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डोम सिबली, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड ।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement