Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 'खाली स्टेडियम में खेलने से प्रभावित होगा बेन स्टोक्स का प्रदर्शन'

'खाली स्टेडियम में खेलने से प्रभावित होगा बेन स्टोक्स का प्रदर्शन'

गॉ ने कहा,‘‘हमने बेन स्टोक्स को देखा है, जब भी कोई बड़ा मैच होता है और मैच में कुछ दांव पर लगा होता है, तो वह हमेशा आगे आकर शानदार प्रदर्शन करता है।’’ 

Written by: India TV Sports Desk
Published : June 07, 2020 13:09 IST
Ben Stokes England vs West Indies ICC Test Series
Image Source : GETTY IMAGES Ben Stokes England vs West Indies ICC Test Series

कोरोनावायरस की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मार्च से ही ठप पड़ा है। इस महामारी के बीच इंग्लैंड ने 8 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेलने का ऐलान कर दिया है। यह सीरीज आईसीसी के कड़े दिशा-निर्देशों के बीच होगी। इन दिशा निर्देश में एक खाली स्टेडिम में मैच खेलना भी है। बिना दर्शकों के मैच होने पर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी राय दी है। कुछ का कहना है कि दर्शकों के बिना खिलाड़ियों में जोश नहीं रहेगा तो कुछ का कहना है कि इससे टीमों में प्रतिस्पर्धा कम देखने को मिलेगी।

लेकिन अब इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डेरेन गॉ अलग ही राय लेकर आए हैं। गॉ का मानना है कि खाली स्टेडिम में मैच खेलने से उनकी टीम के स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स के प्रदर्शन में कमी आएगी। इससे उनका प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है।

गॉ ने स्काई स्पोर्ट्स के हवाले से कहा,‘‘हमने बेन स्टोक्स को देखा है, जब भी कोई बड़ा मैच होता है और मैच में कुछ दांव पर लगा होता है, तो वह हमेशा आगे आकर शानदार प्रदर्शन करता है।’’ 

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम में हार्दिक पंड्या को देखना चाहते हैं इयान चैपल

उन्होंने कहा,‘‘यह देखना दिलचस्प होगा कि इस समय दुनिया का सबसे महान क्रिकेटर बिना दर्शकों के कैसा प्रदर्शन करता है। मुझे लगता है कि यह उसके प्रदर्शन को थोड़ा प्रभावित कर सकता है।’’ 

इंग्लैंड के लिये 58 टेस्ट और 159 वनडे खेल चुके गॉ ने कहा कि यह देखना दिलचस्प होगा कि विभिन्न खिलाड़ी दर्शकों के बिना खेलने के इस सामान्य माहौल में कैसे खेलते हैं। 

उन्होंने कहा,‘‘मुझे नहीं लगता कि खिलाड़ियों पर इससे ज्यादा अंतर पड़ेगा। निश्चित रूप से कुछ खिलाड़ी दर्शकों से प्रभावित होते हैं और कुछ नहीं। ग्राहम गूच मेरे बारे में कहते थे कि जितने ज्यादा दर्शक होते हैं, मैं उतना ही बेहतर करता हूं। लेकिन कुछ खिलाड़ियों के लिये यह मायने नहीं रखता, वे तब भी अच्छा करते हैं।’’

(With Bhasha Inputs) 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement