इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन की सधी हुई बल्लेबाजी से भारत ने मुकाबले पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। दोनों ही बल्लेबाजों ने अपना-अपना अर्द्धशतक पूरा किया। कोहली और अश्विन ने क्रिज पर इस तरह अपने पैर जमाए की इस जोड़ी को तोड़ने में इंग्लैंड गेंदबाजों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
ऐसे में विकेट नहीं मिलने के कारण इंग्लैंड के खिलाड़ियों की झुंझलाहट भी बढ़ गई थी और इस बीच मैदान पर फील्डिंग कर रहे बेन स्टोक्स कुछ ऐसा करते नजर आए जिसे देखकर सब हैरान रह गए। फील्डिंग करते हुए बोर हो चुके स्टोक्स ड्रिंक्स ब्रेक दौरान अचानक उल्टा होकर हाथ के बल चलने लगे। स्टोक्स की इस हरकत से अब सोशल मीडिया पर यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की जीत के बाद जब हसल अली पर चढ़ा 'पॉरी गर्ल' का खुमार, बनाया मजेदार Video
हालांकि इसके कुछ देर बाद ही इंग्लैंड के खिलाड़ियों को तब खुश होने का मौका मिला जब मोइन अली ने एक बार फिर से भारतीय कप्तान विराट कोहली को एलबीडबल्यू आउट कर पवेलियन भेजा। कोहली इस दौरान 62 रनों की पारी खेल चुके थे और टीम इंडिया की बढ़त को 390 रनों के पार पहुंचा चुका था।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 329 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस स्कोर के जवाब में इंग्लैंड टीम चेन्नई के स्पिनिंग ट्रैक पर मजह 134 रनों पर सिमट गई।
ऐसे में भारतीय टीम को पहली पारी में 195 रनों की मजबूत बढ़त हासिल हुई थी।