जोहानिसबर्ग| साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम में जबसे उसके कप्तान फाफ डु प्लेसिस के तीनों प्रारूप की कप्तानी छोड़ी है तबसे बोर्ड को टेस्ट टीम के नए कप्तान की तलाश है। जबकि लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ( सीएसए ) ने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को चुना था। जिसके बाद उनकी टेस्ट टीम के बल्लेबाज एडेन मार्क्रम ने कप्तान बनने की इच्छा जाहिर की है। हलांकि उनका मानना है कि अगर उन्हें कप्तानी नहीं मिलती है तो उनके लिए दुनिया का अंत नहीं हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ ने क्विंटन डी कॉक को टेस्ट कप्तानी सौंपने से इन्कार किया है जिसके बाद कई अन्य खिलाड़ी इस पद की दौड़ में शामिल हो गये हैं।
ऐसे में मार्क्रम ने ‘स्पोर्ट24’ से कहा, ‘‘मैंने अपने देश की कप्तानी करने के बार में कभी बहुत अधिक नहीं सोचा। यह हमेशा मेरे लिये अंधेरे में तीर चलाने जैसा रहा है। लेकिन जब समाचार लिखने वाले लोगों के दिमाग में मेरा नाम आ रहा है तो यह जानकर अच्छा लगता है कि मेरे नाम पर भी विचार हो रहा है। मुझे यह पसंद होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं पहले भी कह चुका हूं कि अगर मुझे कप्तानी नहीं मिलती तो यह मेरे लिये सब कुछ का अंत नहीं होगा। मैं इसके लिये बेताब नहीं होना चाहता हूं। मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं और उत्साहित हूं लेकिन मैं इसको लेकर बेताब नहीं हूं। ’’
गौरतलब है कि मार्क्रम की अगुवाई में ही दक्षिण अफ्रीका ने 2014 में दुबई में विश्व कप (अंडर-19) खिताब जीता था। वह डुप्लेसिस की जगह कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘निजी तौर पर मैं कप्तान और उससे जुड़े दायित्वों का पूरा आनंद लेता हूं। ’’
ये भी पढ़ें : विराट कोहली से तुलना किए जाने पर बाबर आजम ने सामने आकर दिया ये बड़ा बयान
मार्क्रम के अलावा जिन अन्य खिलाड़ियों के नाम पर विचार किया जा रहा है उनमें डीन एल्गर, तेम्बा बावुमा, रासी वान डर डुसेन और केशव महाराज शामिल हैं।
बता दें कि मार्क्रम साउथ अफ्रीका के लिए अभी तक 20 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। जिसमें उनके नाम 1424 रन है जबकि टेस्ट करियर में अभी तक उनके नाम 152 रनों की सर्वोच्च पारी भी शामिल है। ऐसे में वो साउथ अफ्रीका टीम के नए टेस्ट कप्तान बनने की रेस में शामिल है।