Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सौरव गांगुली का है मानना, साल 2020 में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में भारत को मिलेगी ऑस्ट्रेलिया से कड़ी चुनौती

सौरव गांगुली का है मानना, साल 2020 में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में भारत को मिलेगी ऑस्ट्रेलिया से कड़ी चुनौती

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि साल 2020 में खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराना भारतीय टीम के लिए चुनौतीपूर्ण होगा।

Edited by: Bhasha
Updated on: December 29, 2019 6:17 IST
india vs australia, india vs australia stats, india vs australia record, kohli, ganguly, steve smith- India TV Hindi
Image Source : AP Indian cricket team

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को अगले साल उसके घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज में हराना 2018-19 के मुकाबले ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि तब उनकी टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर जैसे दिग्गज मौजूद नहीं थे। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में पिछले दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर 71 साल के सूखे को खत्म किया था। 

उस समय स्मिथ और वार्नर गेंद से छेड़छाड़ के मामले में दोषी पाये जाने के कारण टीम से बाहर थे। गांगुली ने इंडिया टुडे के विशेष कार्यक्रम ‘इंस्पिरेशन’ में वार्नर और स्मिथ का जिक्र करते कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि यह (2020 टेस्ट सीरीज) टीम के लिए बड़ी चुनौती होगी। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि कोहली ने अपने लिये जो मानक तय किये है उस मुताबिक वह भी मानते होंगे कि 2018 की ऑस्ट्रेलियाई टीम उनके समय की सबसे मजबूत टीम नहीं थी।’’ 

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेले जाने वाले टी20 विश्व कप से शुरु होगा। पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘ वह अक्टूबर में जिस चीज का सामना करने जा रहे है उसमें अधिक समय नहीं बचा है। यह अलग होने वाला है क्योंकि यह पूरी ताकत वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम है। उनके पास (भारत) ऐसी टीम है जो ऑस्ट्रेलिया को हरा सकती है। उन्हें बस खुद पर भरोसा रखना होगा। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इसका इंतजार कर रहा हूं, आपको पता है कि जब मैं कप्तान बना था तो यह मेरा लक्ष्य था कि सर्वश्रेष्ठ टीमों का सामना करूं और मुझे 2003 का ऑस्ट्रेलियाई दौरा याद है। हम शानदार टीम थे और इस टीम के पास भी ऐसा करने की क्षमता है।’’ 

गांगुली की कप्तानी में भारत ने सीरीज को 1-1 से ड्रा कराया था लेकिन उस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम में ग्लेन मैकग्रा और शेन वार्न शामिल नहीं थे। गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम के पास वह सब कुछ है जिससे वे ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में हरा सकते है। 

उन्होंने कहा, ‘‘उनके पास तेज गेंदबाज है, स्पिनर है, विराट कोहली की तरह का चैम्पियन खिलाड़ी है। रहाणे ने पिछले तीन-चार महीने पर शानदार प्रदर्शन किया है और अब रोहित शर्मा पारी का आगाज कर रहे।’’ 

भारतीय टीम 2018 में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज हार गयी थी लेकिन गांगुली को उम्मीद है कि टीम जब अगली बार वहां जाएगी तब अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे उम्मीद है कि वे इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतेंगे।’’ 

 

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement