Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ENG vs IND: बीसीसीआई ने ईसीबी से की 5वां टेस्ट रिशेड्यूल करने की मांग

ENG vs IND: बीसीसीआई ने ईसीबी से की 5वां टेस्ट रिशेड्यूल करने की मांग

भारतीय कैंप में हुई कोरोनावायरस की एंट्री के बाद मैनचेस्टर में खेले जाने वाला 5वां और अंतिम टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: September 10, 2021 15:20 IST
BCCI urges ECB to reschedule 5th Test England vs India- India TV Hindi
Image Source : PTI BCCI urges ECB to reschedule 5th Test England vs India

भारतीय कैंप में हुई कोरोनावायरस की एंट्री के बाद मैनचेस्टर में खेले जाने वाला 5वां और अंतिम टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया है। मैच से एक दिन पहले टीम के जूनियर फिजियो इस महामारी की चपेट में आए थे जिसके बाद आज भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया। अब बीसीसीआई का इस मुद्दे पर बयान आया है। बीसीसीआई का कहना है कि उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से इस मैच को रिशेड्यूल करने की बात कही है।

बीसीसीआई द्वारा जारी प्रेस रिलिज के अनुसार "बीसीसीआई और ईसीबी के बीच मजबूत संबंधों के चलते बीसीसीआई ने ईसीबी को रद्द किए गए टेस्ट मैच के पुनर्निर्धारण की पेशकश की है। दोनों बोर्ड इस टेस्ट मैच को फिर से शेड्यूल करने के लिए एक विंडो खोजने की दिशा में काम करेंगे।"

उन्होंने आगे कहा "भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ संयुक्त रूप से भारत के इंग्लैंड दौरे 2021 में मैनचेस्टर में होने वाले 5वें टेस्ट मैच को रद्द करने का फैसला किया है। बीसीसीआई और ईसीबी ने टेस्ट मैच खेलने का तरीका खोजने के लिए कई दौर की चर्चा की, हालांकि, भारतीय टीम के दल में कोविड -19 के प्रकोप ने ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट मैच को रद्द करने के निर्णय को मजबूर कर दिया। बीसीसीआई ने हमेशा कहा है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और भलाई सर्वोपरि है और उस पहलू पर कोई शामिल नहीं होगा।"

बता दें, भारत 5 मैच की इस टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है।

बीसीसीआई के इस बयान से यह साफ हो गया है कि भारत का यह इंग्लैंड दौरा यहीं समाप्त हो गया है। भारतीय टीम अब आईपीएल के लिए यहां से यूएई रवाना होगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement