Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. महिला क्रिकेटरों के लिए विजय हजारे टूर्नामेंट का आयोजन करेगा बीसीसीआई

महिला क्रिकेटरों के लिए विजय हजारे टूर्नामेंट का आयोजन करेगा बीसीसीआई

बीसीसीआई के सक्रेटरी जय शाह ने इस बारे में सभी राज्य क्रिकेट संघ को पत्र लिखा है और इस कोरोना महामारी के दौर में घरेलू क्रिकेट के आयोजन को लेकर योजनाओं के बारे में बातचीत की है।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : January 30, 2021 8:49 IST
Vijay Hazare, bcci, jay shah, Sourav Ganguly, ill
Image Source : BCCI BCCI

सयैद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के सफल आयोजन के बाद बीसीसीआई अब सीनियर महिला टीम के लिए विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट और अंडर-19 वर्ग के लिए वीणू माकंड टूर्नामेंट आयोजित करने पर विचार कर रहा है। बीसीसीआई के सक्रेटरी जय शाह ने इस बारे में सभी राज्य क्रिकेट संघ को पत्र लिखा है और इस कोरोना महामारी के दौर में घरेलू क्रिकेट के आयोजन को  लेकर योजनाओं के बारे में बातचीत की है।

जय शाह ने इन टूर्नामेंटों के आयोजन को लेकर कहा, ''इस महामारी के दौर के कोई भी ऐसा नहीं रहा है जो इससे प्रभावित हुआ है। ऐसे में राज्य क्रिकेट संघों के बिना यह बिल्कुल मुमकिन नहीं है कि हम घेरलू और इंटरनेशनल क्रिकेट को फिर से अपने यहां बहाल कर पाएं।''

यह भी पढ़ें- IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ धोनी को पछाड़ कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका

इसके अलाव उन्होंने महमारी में क्रिकेट को बहाल करने पर भी अपनी बात रखी और कहा, ''इस महामारी के कारण के कारण हमारा क्रिकेट कैलेंडर बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। ऐसे में अगर हम फिर से खेल को बहाल भी करते हैं तो हमें सुरक्षा से संबंधित कई तरह की चीजों के बारे में ध्यान रखना होगा।''

उन्होंने कहा, ''बहरहाल जो भी हो हम महिला क्रिकेट को घरेलू स्तर पर एक बार फिर से शुरू करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। हम निश्चित रूप से महिलाओं के लिए वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे और अंडर-19 के लिए वीणू माकंड टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहे हैं।''

यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ इंग्लैंड के गेंदबाजों को करनी होगी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : थोर्प

आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण लगभग एक साल से अभी समय से भारत में इंटरनेशनल क्रिकेट को बहाल नहीं किया जा सका है। हालांकि सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट की वापसी से यह उम्मीद जगी है कि अब एक बार फिर से भारत में भरपूर क्रिकेट एक्शन देखने को मिल सकता है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement