Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पुरुष, महिला क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं को पुरस्कृत करेगा बीसीसीआई

पुरुष, महिला क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं को पुरस्कृत करेगा बीसीसीआई

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पुरुष और महिला क्रिकेट टीम की चयन समिति के सदस्यों को अच्छी टीम के चुनाव के लिए पुरस्कृत करेगा।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: August 10, 2017 14:43 IST
BCCI- India TV Hindi
BCCI

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पुरुष और महिला क्रिकेट टीम की चयन समिति के सदस्यों को अच्छी टीम के चुनाव के लिए पुरस्कृत करेगा। दोनों टीमों की चयन समिति के प्रत्येक सदस्यों को 15-15 लाख रुपये की राशि से सम्मानित किया जाएगा। राजधानी दिल्ली में बोर्ड के पदाधिकारियों और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासक समिति (सीओए) की बैठक के अंत में यह घोषणा की गई। 

भारतीय टीम की पूर्व कप्तान और सीओए की सदस्य डियाना इडुल्जी ने कहा, "चयन समिति के सदस्यों को अच्छी टीम के चुनाव के लिए सम्मानित किया जा रहा है।"

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की चयन समिति की अध्यक्षता एम.एस.के प्रसाद कर रहे हैं। इसमें सारनदीप सिंह और देवांग गांधी शामिल हैं। इनके द्वारा पिछले साल सितम्बर में चुनी गई टीम ने अच्छे परिणाम दिए। 

पिछले 12 माह के समय में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज में जीत हासिल की। इसके बाद, हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भी भारत ने 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की है। 

महिला क्रिकेट टीम की चयन समिति की अध्यक्षता हेमलता काला कर रही हैं। उनके साथ इस समिति में लोपामुद्रा बनर्जी और शशी गुप्ता शामिल हैं। इनके द्वारा चुनी गई मिताली राज की कप्तानी वाली टीम ने एशिया कप और चार देशों (दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, भारत) के टूर्नामेंट में भी जीत हासिल की थी। इसके अलावा, वह आईसीसी महिला विश्व कप टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया था। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement