इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय पुरुष और महिला टीम गुरुवार दोपहर लंदन पहुंच गई थी। बीसीसीआई ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर टीम इंडिया के भारत से इंग्लैंड तक के सफर का एक शानदार वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में मयंक अग्रवाल, अक्षर पटेल और चेतेश्वर पुजारा समेत कई खिलाड़ियों ने अपने इस सफर के बारे में बात की है और साथ ही बताया है कि खिलाड़ियों को साउथहैंपटन पहुंचने के बाद तीन दिन का कड़ा क्वारंटीन करना होगा इस दौरान वह एक दूसरे से भी नहीं मिल पाएंगे। तीन दिन के बाद खिलाड़ियों को ट्रेनिंग शुरू करने की इजाजत होगी।
देखें वीडियो
साउथम्पटन में क्वारंटीन अवधि पूरा करने के बाद पुरुष टीम 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। वहीं, महिला टीम 16 जून से बिस्टल में इंग्लैंड टीम के साथ एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी। महिला टीम का सात साल बाद यह पहला टेस्ट है।
महिला टीम 15 जुलाई का अपना दौरा समाप्त करेगी, जबकि पुरुष टीम वहीं रूकेगी और अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।
पहला टेस्ट: नॉटिंघम में ट्रेंट ब्रिज में 4 अगस्त - 8 अगस्त
दूसरा टेस्ट: 12 अगस्त - 16 अगस्त, लंदन में लॉर्ड्स में
तीसरा टेस्ट: 25 अगस्त से 29 अगस्त तक लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में
चौथा टेस्ट: 2 सितंबर - 6 सितंबर, लंदन के केनिंगटन ओवल में
पांचवां टेस्ट: 10 सितंबर से 14 सितंबर तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में
भारत की टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (वीसी), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा।
केएल राहुल, रिद्धिमान साहा (फिटनेस मंजूरी के अधीन)।