Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कम नहीं हुईं श्रीसंत की मुश्किलें? बैन हटने पर BCCI ने कही यह बात

कम नहीं हुईं श्रीसंत की मुश्किलें? बैन हटने पर BCCI ने कही यह बात

BCCI ने सोमवार को कहा कि केरल हाई कोर्ट द्वारा तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत पर से आजीवन प्रतिबंध हटाए जाने के फैसले का वह अध्ययन करेगा, हालांकि...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 07, 2017 18:59 IST
Sreesanth | PTI- India TV Hindi
Sreesanth | PTI

नई दिल्ली: BCCI ने सोमवार को कहा कि केरल हाई कोर्ट द्वारा तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत पर से आजीवन प्रतिबंध हटाए जाने के फैसले का वह अध्ययन करेगा, हालांकि केरल क्रिकेट संघ ने इस फैसले का स्वागत किया है। 

BCCI के रुख के बारे में पूछने पर कार्यवाहक अध्यक्ष सी. के. खन्ना ने कहा, ‘फैसला आज आया है। BCCI की कानूनी टीम इस पर गौर करके अपनी प्रतिक्रिया देगी। उनकी राय ली जाएगी और उचित मंच पर रखी जाएगी।’ केरल क्रिकेट संघ के सचिव जयेश जार्ज ने कहा, ‘हम पहले दिन से श्रीसंत के साथ हैं। उस दौरान हम दिल्ली में थे। अब हाई कोर्ट के फैसले के बाद हमें उम्मीद है कि उनका जीवन सामान्य हो जाएगा। हम चाहते हैं कि वह फिर केरल के लिए खेलें।’

उन्होंने कहा, ‘हमने 2 साल पहले BCCI से अपील की थी कि श्रीसंत पर लगाया प्रतिबंध हटाया जाए चूंकि दिल्ली में एक निचली अदालत ने उसे क्लीन चिट दी थी। अब केरल की अदालत के फैसले के बाद BCCI सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकता है। हमें नहीं पता कि उसका क्या रुख होगा।’ यह पूछने पर कि क्या श्रीसंत को रणजी टीम में शामिल किया जाएगा, उन्होंने कहा, ‘अभी इस बारे में कहा नहीं जा सकता लेकिन यह संघ का सामूहिक फैसला होगा। चयन समिति उसकी फिटनेस को देखकर तय करेगी।’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement