Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिए संकेत, रद्द हो सकता है आईपीएल का 13वां सीजन

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिए संकेत, रद्द हो सकता है आईपीएल का 13वां सीजन

पूर्व भारतीय कप्तान कहा कि हो सकता है सोमवार को बीसीसीआई अधिकारियों के साथ मिलकर आईपीएल के भविष्य को लेकर कुछ अहम एलान किया जा सकता है।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: April 12, 2020 9:37 IST
sourav ganguly, ganguly, sourav ganguly news, gangulu news, bcci, ipl 2020, ganguly ipl, sourav gang- India TV Hindi
Image Source : AP Sourav Ganguly 

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-13 की शुरुआत पिछले महीने 29 मार्च को होनी थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण के इस बड़े टूर्नामेंट को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया। इसके कुछ दिन बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन की घोषणा कर दी जिसके बाद मानों सबकुछ थम सा गया है। 

ऐसे में जब बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली से आईपीएल सीजन-13 को स्थगित करने के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि यह बहुत ही मुश्किल है कि हम इस लीग को टाल दें।

'इंडियन एक्सप्रेस' को दिन एक इंटरव्यू में गांगुली ने कहा, ''हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। अभी हम कुछ नहीं कह सकते हैं और ना ही कहने की स्थिति में हैं। एयरपोर्ट बंद है, लोग अपने घर में फंसे हुए हैं, दफ्तर बंद है कोई कहीं भी आ-जा नहीं सकता है। और मुझे लग रहा है कि मई के मध्य तक ऐसा ही चलने वाला है।''

गांगुली ने कहा कि इस माहौल में कुछ भी करना खेल के पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा, ''आप खिलाड़ियों को कहां से लओगे, खिलाड़ी कैसे यात्रा करेंगे, अभी बस इतना कहा जा सकता है कि दुनिया के किसी भी खेल के लिए यह सही समय नहीं है, आईपीएल को भी भूल जाइए।''

इसके साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान कहा कि हो सकता है सोमवार को बीसीसीआई अधिकारियों के साथ मिलकर आईपीएल के भविष्य को लेकर कुछ अहम एलान किया जा सकता है। 

आखिर में गांगुली ने कहा, ''मैं सोमवार को ही बीसीसीआई अधिकारियों के साथ मिलकर इस पर कोई फैसला लुंगा। लेकिन मेरा मानना है कि इस महामारी के कारण जब जन-जीवन पूरी से ठहर चुका है ऐसे में खेल का आयोजन कैसे किया जा सकता है।'' 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement