Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्विच हिट शॉट को लेकर छिड़ी बहस पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने तोड़ी अपनी चुप्पी

स्विच हिट शॉट को लेकर छिड़ी बहस पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने तोड़ी अपनी चुप्पी

गांगुली ने कहा "खेल काफी आगे बढ़कर चुका है, इसलिए मुझे नहीं लगता है कि इस प्रकार के शॉट आधुनिक दौर के बल्लेबाजों से छीने जा सकते हैं।"

Reported by: IANS
Published on: December 08, 2020 20:29 IST
BCCI President Sourav Ganguly breaks silence on switch hit shot- India TV Hindi
Image Source : AP BCCI President Sourav Ganguly breaks silence on switch hit shot

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने क्रिकेट में स्विच हिट शॉट का समर्थन किया है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने हाल में भारत के खिलाफ खेली गई सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान स्विच हिट शॉट का खूब इस्तेमाल किया था।

ये भी पढ़ें - कोहली का बड़ा बयान, कहा- सिर्फ इस भूमिका में ही टेस्ट में खेल सकते हैं हार्दिक पांड्या

मिड डे ने गांगुली के हवाले से कहा,"खेल काफी आगे बढ़कर चुका है, इसलिए मुझे नहीं लगता है कि इस प्रकार के शॉट आधुनिक दौर के बल्लेबाजों से छीने जा सकते हैं।"

ये भी पढ़ें - AUS vs IND 3rd T20I : हार्दिक पांड्या ने टी नटराजन को दिया अपना मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड, कही ये बड़ी बात

उन्होंने कहा, " इस तरह के साहस वाले शॉट खेलने के लिए आपको एक हिम्मत और ताकत चाहिए। साथ ही टाइमिंग और पैरों की मूवमेंट के अलावा ऐसी कई स्किल्स होती हैं जो इस शॉट को खेलने के लिए चाहिए। केविन पीटरसन ने पहली बार ये शॉट खेला और इसके बाद डेविड वॉर्नर का नाम आता है। अगर आप अच्छी तरह से खेलें तो ये वाकई में एक बेहतरीन शॉट है।"

ये भी पढ़ें - IND v AUS : स्वेपसन का बड़ा खुलासा, बताया कैसे हासिल की कोहली के खिलाफ कामयाबी

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पीटरसन ने 2012 में एक टेस्ट मैच के दौरान इस तरह के काफी शॉट खेले थे और श्रीलंका ने इसका विरोध किया था।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयन चैपल ने कहा है कि इस तरह के शॉट गेंदबाजों के लिए सही नहीं है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement