Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. गुजरात के नए मोटेरा स्टेडियम में हो सकता है एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच प्रदर्शनी मैच का आयोजन

गुजरात के नए मोटेरा स्टेडियम में हो सकता है एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच प्रदर्शनी मैच का आयोजन

एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच मैच आयोजित करने का विचार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) का है, जो इसे अपने पहले प्रधानमंत्री शेख मुजीब उर रहमान के जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित करना चाहता है।

Edited by: IANS
Published on: December 04, 2019 19:00 IST
BCCI, Sourav Ganguly, Jay Shah, Motera stadium, Gujarat Cricket Association, Narendra Modi, Amit Sha- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Motera stadium

गुजरात के मोटेरा में स्थित नवनिर्मित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम में अगले साल होने वाले एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच प्रदर्शनी मैच का आयोजन हो सकता है। विश्व की सबसे बड़ी इस स्टेडियम को नए सिरे से तैयार किया गया है, जिसकी दर्शक क्षमता 1,10,000 के करीब है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, स्टेडियम के अगले साल तक पूरा होने की उम्मीद है और बीसीसीआई इसकी शानदार उद्घाटन की योजना बना रहा है।

आईसीसी अगर बीसीसीआई के अनुरोध को मान लेता है तो अगले साल मार्च में एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच यहां एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन हो सकता है।

एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच मैच आयोजित करने का विचार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) का है, जो इसे अपने पहले प्रधानमंत्री शेख मुजीब उर रहमान के जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित करना चाहता है।

मोटेरा स्थित इस स्टेडियम में 2014 में भारत और श्रीलंका के बीच के बीच अंतिम वनडे मैच खेला गया था।

इस समय ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है, जिसकी दर्शक क्षमता 90,000 के करीब है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement