लंदन में 2020 में होने वाली 100 बॉल की प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ी नज़र आ सकते हैं. ग़ौरतलब है कि BCCI लोकप्रिय IPL को बचाने के लिए अपने खिलाड़ियों को विदेश में टी-20 प्रतियोगिताओं में खेलने की इजाज़त नहीं देती लेकिन 100 बॉल की प्रतियोगिता के लिए वह अपने नियम में बदलाव कर सकती है क्योंकि ये टी-20 नही है.
अगर 100 बॉल की प्रतियोगिता में विराट कोहली, धोनी, रोहित शर्मा और उनके जैसे अन्य खिलाड़ी खेलते हैं तो ये प्रतियोगिता के लिए बेहतरीन शुरुआत हो सकती है. BCCI को भविष्य में इंग्लैंड से IPL को लेकर मोलभाव करने का भी मौक़ा मिल जाएगा. BCCI पहले ही भारतीय महिला खिलाड़ियों को इंग्लैंड में हुई किआ सुपर लीग टी-20 में खेलने की इजाज़त दे चुका है.