Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. BCCI शक्तिशाली बोर्ड लेकिन उम्मीद है IPL के लिए अलग विंडो तलाशेगा : CPL

BCCI शक्तिशाली बोर्ड लेकिन उम्मीद है IPL के लिए अलग विंडो तलाशेगा : CPL

कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी है। भारत में भी इंडियन प्रीमियर लीग 2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है जिससे कैरेबियाई प्रीमियर लीग की चिंता बढ़ गई है।

Edited by: Bhasha
Updated : April 18, 2020 13:33 IST
BCCI शक्तिशाली बोर्ड...
Image Source : GETTY/IPLT20.COM BCCI शक्तिशाली बोर्ड लेकिन उम्मीद है IPL के लिए अलग विंडो तलाशेगा : CPL

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी है। भारत में भी इंडियन प्रीमियर लीग 2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है जिससे कैरेबियाई प्रीमियर लीग की चिंता बढ़ गई है। दरअसल, कैरेबियाई प्रीमियर लीग इस साल सितंबर में होनी है और अब आईपीएल के टलने से दोनों की तारीखें टकराने का डर बना हुआ है।

इस पर कैरेबियाई प्रीमियर लीग के सीईओ पीट रसेल को उम्मीद है कि CPL अपने तय समय सितंबर में ही होगी और BCCI आईपीएल के लिये अन्य विंडो तलाश लेगा। ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है BCCI सितंबर या अक्टूबर में आईपीएल करा सकता है तााकि एशिया कप और T20 विश्व कप का कार्यक्रम नये सिरे से बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें- BCCI शक्तिशाली बोर्ड लेकिन उम्मीद है IPL के लिए अलग विंडो तलाशेगा : CPL

बता दें, सीपीएल का आयोजन 19 अगस्त से 26 सितंबर के बीच होना है। रसेल ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘‘हम उससे टकराव नहीं चाहते। मुझे पता है कि बीसीसीआई शक्तिशाली है लेकिन दूसरी लीग और खिलाड़ियों पर भी गौर करेगा।’’

उन्होंने कहा,‘‘मुझे लगता है कि आईपीएल सारे कैरेबियाई खिलाड़ियों को अपने टूर्नामेंट में खेलते देखना चाहेगा। ऐसे में सीपीएल से टकराव का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि उनके अधिकांश स्टार हमारे साथ खेलेंगे । मुझे नहीं लगता कि वे ऐसा करना चाहेंगे। वे अपनी विंडो तलाश सकते हैं।’’

वेस्टइंडीज में कोरोना वायरस के उतने मामले सामने नहीं आये हैं और सीपीएल के मेजबान छह देशों में मौतों के आंकड़े दोहरे अंक तक भी नहीं है। रसेल ने कहा,‘‘यह अच्छा रहा कि यहां लॉकडाउन जल्दी शुरू हो गया। यही वजह है कि यहां ब्रिटेन जैसे हालात नहीं है। हम हालांकि सीपीएल तभी खेलेंगे, जब हालात पूरी तरह सुरक्षित हों।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement