Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. BCCI ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की मैच फीस और मेजबानी शुल्क बढ़ाया

BCCI ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की मैच फीस और मेजबानी शुल्क बढ़ाया

बीसीसीआई ने रविवार को सैयद मुश्ताक अली ट्राफी का आयोजन कर रहे छह राज्य संघों के मेजबानी शुल्क को 2.5 लाख से बढ़ाकर 3.5 लाख रुपये कर दिया जबकि खिलाड़ियों की मैच फीस में 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार रुपये कर दी।

Reported by: Bhasha
Published : January 10, 2021 21:11 IST
Syed Mushtaq Ali Trophy
Image Source : TWITTER/BCCI DOMESTIC Syed Mushtaq Ali Trophy

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को सैयद मुश्ताक अली ट्राफी का आयोजन कर रहे छह राज्य संघों के मेजबानी शुल्क को 2.5 लाख से बढ़ाकर 3.5 लाख रुपये कर दिया जबकि खिलाड़ियों की मैच फीस में 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार रुपये कर दी। इस टी20 प्रतियोगिता की शुरुआत रविवार से हुई। इससे कोविड-19 महामारी के कारण कई महीनों की देरी के बाद घरेलू सत्र की शुरुआत भी हुई।

Ind vs Aus : नस्लीय भेदभाव पर सिराज के साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, स्टैंड से 6 फैन्स को हटाया गया

टूर्नामेंट जैव सुरक्षित वातावरण में छह शहरों में खेला जा रहा है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सभी छह मेजबान संघों को लिखा, ‘‘अहमदाबाद में वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में मेजबान संघों से फीडबैक मिलने और बीसीसीआई में हमारे साथियों के साथ चर्चा के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि 2020-21 सत्र के लिये सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट का मेजबानी शुल्क 250000 से 350000 कर दिया गया है।’’

Ind vs Aus : नस्लीय भेदभाव से परेशान मोहम्मद सिराज ने रुकवाया मैच, स्टेडियम में पहुंची पुलिस

टीमों को छह ग्रुप में बांटा गया है। इनमें पांच एलीट और एक प्लेट ग्रुप है। इनका आयोजन मुंबई, वड़ोदरा, इंदौर, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरू में किया जा रहा है नाकआउट मैच अहमदाबाद में होंगे। इसके अलावा सभी भागीदार टीमों को दी जाने वाली भागीदारी शुल्क भी 50,000 से बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दिया गया है।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement