![BCCI hopes Indian players will get their first dose of vaccine before leaving for England](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को उम्मीद है कि इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले खिलाड़ियों को यहां से रवाना होने से पहले कोरोना वायरस के खिलाफ लगने वाले टीके (वैक्सीन) का पहला डोज लग जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग के स्थगित होने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले वाले प्रसिद्ध कृष्णा के लिए हालांकि इंग्लैंड जाने से पहले टीका लगवाना मुश्किल होगा।
ऐसी आशंका है कि कृष्णा आईपीएल की अपनी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाड़ी वरूण चक्रवर्ती के संपर्क में आने से कोविड-19 पॉजिटिव हुए है। चक्रवार्ती आईपीएल के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘कोविड-19 से उबरने के बाद आप एक समय अवधि के बाद ही टीकाकरण करवा सकते है।"
अगर प्रसिद्ध 18 या 20 मई को नेगेटिव आते हैं तो भी उनको पहले टीके के लिए चार सप्ताह का इंतजार करना होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर सभी खिलाड़ी भारत में कोविशिल्ड टीका लगवाते है तो इंग्लैंड में इसके दूसरे डोज को लेने में आसानी होगी क्योंकि यह ऑक्सफोर्ड का टीका है।’’
कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने हालांकि टीका लगवा लिया है जिसमें शिखर धवन और टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे शामिल है। धवन हालांकि इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम का हिस्सा नहीं है।