2019 वर्ल्ड कप में महेंद्र सिहं धोनी के खेलने न खेलने पर बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद को एक बयान देना भारी पड़ रहा है। इस बयान को लेकर सोशल मीडिया में प्रसाद की जमकर आलोचना हो रही है।
प्रसाद ने एक इंटर्व्यू में कहा था कि अगर धोनी लगातार प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो उनके पास 2019 वर्ल्ड कप के लिए कई विकल्प मौजूद हैं। इसके बाद ट्विटर पर धोनी के फ़ैंस ने प्रसाद को घेरकर नाराजगी व्यक्त की और जमकर आलोचना की है।
प्रसाद ने धोनी के विकल्प के बारे में बिना नाम लिए कहा था कि ऋषभ पंत ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है। जाहिर सी बात है उनके पास धोनी की जगह पंत ही विकल्प नज़र आ रहे हैं। प्रसाद ने कहा था कि हम धोनी के बारे में ही नहीं बल्कि कई खिलाड़ियों के बारे में चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने साथ में यह भी कहा था कि जल्द ही आप टीम में बड़ा बदलाव देखेंगे।
प्रसाद के इस बयान के बाद धोनी के फैंस ने उनको ट्विटर पर जमकर घेरा है। धोनी के एक फैन ने लिखा है, 'धोनी का विकल्प ढूंढने वाले एमएसके प्रसाद तुम हो कौन। तुम सिर्फ एक सेलेक्टर हो और धोनी एक प्रेरणा है'।